सनातनी Rishi sunak का भारत दौरा, G-20 मीटिंग के बाद गए Akshardham mandir

0

Rishi Sunak in G20 Summit 2023: एक समय था जब हिंदुस्तान पर अंग्रेजो का शासन था. लेकिन समय का चक्र चला और आज अग्रेजों के उपर एक भारतीय शासन कर रहा है. बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक वक्त-वक्त पर सनातन धर्म के प्रति आस्था दिखाते रहे हैं. ऐसा नहीं है की उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद सनातन के प्रति अपना विश्वास दिखाना शुरू नही किया है, वो पहले भी बहुत बड़े भक्त थे. G-20 समिट में शामिल होने हिंदुस्तान आए यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक ने एक बार फिर दिखाया कि सनातन धर्म में उनकी कितनी आस्था है. दरअसल 10 सितंबर 2023 के सुबह ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन-पूजा करने पहुंचे. मंदिर के अंदर उन्होंने करीबन 45 मिनट का वक्त बिताया.

मंदिर प्रशासन ने पीएम सुनक को दिया तोहफा

बता दें कि अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मंदिर में काफी समय तक रुके रहे. आगे उन्होंने बताया कि ऋषि सुनक ने मंदिर में काफी देर तक पूजा किया. वहीं उनके साथ आए अधिकारियों का कहना था कि हमारे पास बहुत कम समय है, परंतु हम उन्हे मना नहीं कर सकते हैं. आगे उन्होंने बताया कि आज दर्शन करने विश्व का कोई नेता या कोई प्रधनमंत्री नही आया था, आज एक भक्त सच्चे श्रद्धा से पूजा करने आया था.
वहीं ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी तोहफे में दिया ताकि उनको मंदिर याद रहे. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही एकदम श्रद्धावान इंसान हैं.

ये भी पढ़ें- G-20 समिट को लेकर Rahul का सरकार पर हमला, कहा- ‘मेहमानों से कुत्तों और गरीबों को छुपा रही सरकार’

पहले ही दिए थे मंदिर आने के संकेत

अपने इस दौरे को लेकर शनिवार को ही जानकारी दी थी. अपनी ‘हिंदू’ जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए ऋषि सुनक ने शनिवार को उम्मीद जताई थी कि G20 शिखर सम्मेलन के बीच उन्हें भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सके. हिंदू होने पर जताया गर्व ऋषि सुनक ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं. हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था.

भी पढ़ें- US Open के फाइनल में Djokovic-Medvedev के बीच खिताबी जंग, तीसरी बार फाइनल में पहुंचे Medvedev

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.