Russian पर्यटक के दिल में उतरा Sanatan Dharma, हरिद्वार में ली सात जन्मों की कसम

0

Russian Couples Married: उत्तराखंड के हरिद्वार के अखंड परमधाम आश्रम में तीन रूसी नागरिकों ने भारतीय रीति रिवाज के साथ शादी रचाई. कहा जा रहा है कि 50 रूसी नागरिकों का दल अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर हरिद्वार आया था, लेकिन उन्हें भारतीय संस्कृति और सभ्यता इतना प्रभावित किया कि 50 में से तीन रूसी जोड़ों ने शादी करने का मन बना लिया. आश्रम में पूरे रीति-रिवाज के साथ तीनों जोड़ों ने शादी रचा ली.

भारतीय पारंपरिक ड्रेस में दिखे दुल्हा-दुल्हन

शादी रचाने वाले जोड़ों के साथ अन्य रूसी नागरिकों ने भी शादी का खूब लूप्त उठाया. विवाह के समय जहां दुल्हों ने भारतीय शेरवानी पहनी, वहीं दुल्हनें भी भारतीय लहंगों में सजी धजी दिखाई दी. रूसी नागरिकों ने यह भी बताया कि पहले भी कई रूसी नागरिकों ने भारतीय परंपरा के अनुसार शादी रचाई थी और कई वर्ष बीत जाने के बाद भी वो एक साथ खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- NCP का असली बॉस कौन? चाचा-भतीजा या फिर कोई और, चुनाव आयोग आज लेगा बड़ा फैसला

भारतीय युवाओं के लिए बनी मिसाल

एक तरफ देखने को मिलता है कि भारतीय युवा पश्चिमी संस्कृति का नकल कर रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ विदेशी भारतीय रीति रिवाज को अपना रहे हैं. इन विदेशी जोड़ों द्वारा हिंदू रीति रिवाज से की गई शादी भारतीय युवाओं के लिए एक मिसाल पेश कर रही है. इस दौरान स्वामी परमानंद गिरी जी ने कहा कि ‘हमारी ओर से इतना ही है कि पति-पत्नी हर रोज न बदलते रहें, भारतीय संस्कृति के मुताबिक विवाह करके रहें, इनको उससे प्रेरणा मिली है, इस दौरान मीडिया से बातचीत में स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी ने कहा कि ‘असल में भारत की वैदिक परम्परा ही एक ऐसी सुन्दर व्यवस्था है, जहां जिओ तो जीवन सुखमय हो जाता है

ये भी पढ़ें- Shaktikanta Das का महंगाई दर को लेकर प्रेस वार्ता, कहा- वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.