Samvidhaan Hatya Diwas: केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी, जिस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है पीएम मोदी ने कहा कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना इस बात की याद दिलाएगी कि जब भारत के संविधान को कुचला गया था तो क्या हुआ था। यह हर उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो आपातकाल की ज्यादतियों के कारण पीड़ित हुए थे। इमरजेंसी भारतीय इतिहास में कांग्रेस की ओर से लाया गया काला दौर था।
गृह मंत्रालय की अधिसूचना में क्या कहा गया?
गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, जिसके बाद उस समय की सरकार की ओर से सत्ता का दुरुपयोग किया गया और भारत के लोगों पर ज्यादतियां और अत्याचार किए गए। अधिसूचना में कहा गया कि भारत के लोगों को देश की संविधान और यहां के मजबूत लोकतंत्र पर दृढ़ विश्वास है इस वजह से भारत सरकार ने आपातकाल के दौरान सत्ता के दुरुपयोग का सामना और संघर्ष करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और खुद पीएम मोदी भी लोकसभा चुनाव के समय इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। इमरजेंसी के दौरान प्रेस पर सेंशरशिप लागू करने के साथ-साथ नागरिकों की स्वतंत्रता को कम कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- Emergency 1975: इमरजेंसी की याद में 25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’, गृह मंत्रालय ने की घोषणा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।