Apple के प्रतिद्वंदी Samsung Galaxy S24 का ऐलान, जानिए कब होगा लॉन्च और इसके फीचर के बारे में

0

Samsung Galaxy S24: साल 2023 खत्म होने में दो महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में स्मार्टफोन सेगमेंट की कई बड़ी कंपनियां अगले साल यानी 2024 में अपने नए मॉडल लॉन्च कर सकती हैं. ऐसे में दक्षिण कोरिया की मशहूर टेक कंपनी Samsung अपने आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S24 में बेहद खास फीचर्स देने जा रही है. कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज S के इस लेटेस्ट मॉडल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI सपोर्ट मिल सकता है. जिसकी डिटेल्स नीचे दी गयी हैं.

Samsung Galaxy S24 की जानकारी लीक

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy S24 AI में कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इसके लॉन्च से पहले ही कई कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में एआई फीचर के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। लीक खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस एआई फीचर की मदद से फोन के फीचर्स काफी हाईटेक हो जाएंगे।

Samsung Galaxy S24 में उपलब्ध होगा

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन में एआई फीचर फोटो, वीडियो और वॉयस रिकग्निशन फीचर में कंपनी काफी सुधार करने वाली है. वहीं अगर एआई फीचर के लिए सब्सक्रिप्शन के चार्ज की बात करें तो इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell के आगे नतमस्तक क्रिकेट जगत, Tendulkar, Kohli समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया

Samsung Galaxy S24 के लीक हुए फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन तीन वेरिएंट में लाया जाएगा. इसमें S24, S24 प्लस और S24 अल्ट्रा शामिल हैं. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा. यह प्रोसेसर नवीनतम है.

फोन में 6.8 इंच OLED डिस्प्ले और 5000mah की बैटरी होगी. इसमें एंड्रॉइड 14 ओएस के साथ Sony IMX इमेज सेंसर दिया जाएगा. इस फोन के रियर में चार कैमरे मिल सकते हैं. इसका मुख्य कैमरा 200MP का हो सकता है. सैमसंग इस फोन को जनवरी 2024 में लॉन्च कर सकता है.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.