Sameer Wankhede: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस से सुर्खियों में आए मुंबई नारकोस्टिक ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर फिर एक बार गाज गिरने वाली है. दरअसल अब प्रवर्तन निदेशालय ने समीर वानखेड़े पर केस दर्ज किया है. ईडी ने समीर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग यानी पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है. कैसे के दर्ज होते ही ईडी ने कुछ लोगों को इससे जुड़े मामले में समन भी भेजा है.
बुलाया ईडी दफ्तर
इस मामले में ईडी पहले ही कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं अब जिन लोगों से पूछताछ होनी बाकी है उसमे एनसीबी के कुछ लोग भी शामिल हैं. इसके साथ ही कुछ निजी लोग भी इस मामले में शामिल हैं. ईडी ने सभी लोगों को पूछताछ के लिए मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर बुलाया है. बता दें समीर वानखेड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थें. उन्पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगे हैं.
ये भी पढ़ें:- Kane Williamson के घर आने वाली है बड़ी खुशी, तीसरी बार मिलेगा ये सौभाग्य
सीबीआई ने दर्ज किया था केस
समीर की मुसीबतें साल 2023 से शुरू हुई थी. साल 2023 सीबीआई ने समीर और चार अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे को फसने और 25 करोड़ रुपए के रिश्वत मांगने के आरोप में केस दर्ज किया था. सभी पर ये आरोप था कि रिश्वत की पहली किश्त इन्होंने 50 लाख रुपए लेकर की थी. वहीं कैसे फाइल के बाद सीबीआई ने कुल 29 जगहों पर छापेमारी की थी. समीर वानखेड़े पल में हीरो से सभी के नजर में नीचे गिर गए.
ये भी पढ़ें:- गेहूं को लेकर केंद्र सरकार के इस फैसले ने सबको घबराया, क्या बढ़ने वाले हैं गेहूं के दाम?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.