Sambhavna Seth: भोजपुरी और हिंदी फिल्म की मशहूर अभिनेत्री संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथी उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ते हुए पार्टी पर बड़े आरोप भी लगाए है. बीते वर्ष ही संभावना सेठ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी. तब उन्हें राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई थी. वहीं अब संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी से अलग राह बना ली है. उन्होंने क्या कुछ कहा आपको बताते हैं.
क्या बोले संभावना सेठ
पार्टी छोड़ते वक्त भोजपुरी और हिंदी फिल्म की सुपरस्टार संभावना सेठ ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि “अपने देश के लिए सेवा करने के लिए बहुत उत्साह के साथ एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी भी समझदारी से कोई फैसला लें, आप फिर भी गलत हो सकते हैं… क्योंकि आखिरकार हम इंसान हैं. अपनी गलती का अहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर AAP से बाहर निकलने की घोषणा करती हूं.”
ये भी पढ़ें:- Byju में अभी भी संकट जारी, पत्र लिखकर बकाया वेतन के लिए मांगा और समय
पार्टी से जुड़ते वक्त कही थी ये बात
400 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी संभावना सेठ ने जब आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी तब उन्होंने कहा था कि “मैं लोगों को डिप्रेशन से बाहर खींच लाने की कोशिश कर रही हूं. मैं 12 साल पहले आई थी और तब भी मैंने कुछ टूटी-फूटी स्पीच दी थी. मेरी मुलाकात संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से हुई थी. आम आदमी पार्टी क्या कुछ काम कर रही है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अभी मैंने देखा आंखों का इलाज फ्री में करवा रहे हैं. फ्री बोलना बहुत आसान होता है, लेकिन करना बहुत मुश्किल होता है.”
ये भी पढ़ें:- IPL से पहले Delhi Capitals को लगा बड़ा झटका! Rishabh Pant की फिटनेस को लेकर मिली बड़ी जानकारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.