Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह मायोसिटिस से पीड़ित हैं. जिसके चलते हाल में उन्हें इम्यूनिटी बूस्टिंग थेरेपी लेते हुए देखा गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को इसकी जानकारी दी है. एक्ट्रेस एक खास तस्वीर शेयर कर इम्यूनिटी बढ़ाने के फायदों के बारे में बात करती नजर आईं. आइए जानते हैं पूरी खबर.
इम्यूनिटी बढ़ाने के ये हैं फायदे
सामंथा रुथ प्रभु ने एक तस्वीर शेयर कर इम्यूनिटी बढ़ाने के फायदे बताए हैं. उन्होंने एक पेपर शेयर करते हुए लिखा, ”इम्युनिटी बूस्ट के फायदे- सफेद रक्त कोशिका उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, प्रतिरक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए, हृदय रोग को ठीक करने के लिए, मांसपेशियों के स्वास्थ्य के लिए. एक्ट्रेस के मुताबिक, इम्यूनिटी बढ़ाने से आपके शरीर की ऊर्जा भी बढ़ती है. वायरस और अन्य खतरों से लड़ने में मदद करता है. इतना ही नहीं, यह कार्डियोवस्कुलर सिस्टम को बढ़ाने में भी मदद करता है, हड्डियों को ताकत देता है और सेलुलर सपोर्ट भी प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल
स्वास्थ्य के लिए काम से छुट्टी
गौरतलब है कि पिछले साल सामंथा ने बताया था कि मायोसिटिस के कारण मांसपेशियां सूज जाती हैं और यह उनके लिए काफी मुश्किल होता है. उन्हें कई बार अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए देखा गया है और वह रिकवरी और फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही में सामंथा को विजय देवरकोंडा के साथ ‘कुशी’ में देखा गया था. बता दें कि वह जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल इंडिया’ में नजर आएंगी. इन सबके बीच सामंथा हाल ही में इंडस्ट्री से एक साल के लिए ब्रेक ले रही हैं और खुद पर फोकस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.