सपा ने यूपी विधानसभा की किया प्रदर्शन, जातिगत जनगणना से लेकर बेरोज़गारी रही मुख्य वजह

0

Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही सदन में माहौल गरम हो गया है. दरअसल आज राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही सपा विधायकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में मौजूद चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में सपा (Samajwadi Party) विधायकों ने ये प्रदर्शन किया.

इन मुद्दों पर किया धरना

समाजवादी पार्टी के विधायकों ने प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सरकार को घेरा. मीडिया से बात करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि ‘‘भारतीय जनता पार्टी सदन का कार्यकाल इतना कम करती है कि हम जनता की आवाज वहां नहीं उठा पाते, इसलिए विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना दे रहे हैं .’’

ये भी पढ़ें:- शिवसेना ने बजट सत्र में की Uniform Civil Code की मांग, लंबे समय से चर्चा में है मुद्द

क्या बोले सपा नेता

वहीं पटेल ने बात करते हुए आगे कहा कि “जो बजट सत्र आज शुरू होने जा रहा है, उसमें भी लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए, संसदीय मर्यादाओं का पालन करते हुए हम जनता की मांग को सदन में उठायेंगे.’’ वहीं सपा नेता मनोज पांडे ने कहा कि “कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता परेशान है . मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हम जनता की आवाज उठा रहे हैं और आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें:- Ben Stokes ने दिया बड़ा बयान, बोले- धोनी-फ्लेमिंग के फैसला लेने की तकनीक को सराहा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.