Sam Bahadur’ की ‘Animal’ के साथ टक्कर, Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ऑडियंस के लिए काम करते हैं….’

0

Vicky Kaushal: विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है. आज उनके फिल्म का टीजर सामने आया है और 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज होगी. खास बात यह है कि विक्की कौशल की फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के साथ सिनेमाघरों में क्लैश करने वाली है. ऐसे में दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने को तैयार है.

‘ऑडियंस के पास ऑप्शन होना चाहिए’

‘सैम बहादुर’ के ‘एनिमल’ के साथ क्लैश होने को लेकर विक्की कौशल ने खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने साफ शब्दो में कहा कि ऑडियंस के पास ऑप्शन होना चाहिए और स्टार्स ऑडियंस के लिए ही काम करते हैं, एक-दूसरे के लिए नहीं. ‘सैम बहादुर’ के टीजर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा- मुझे लगता है कि उस फ्राइडे, हम दोनों ही अपनी फ़िल्में दर्शकों को सौंप देंगे. विक्की कौशल ने आगे कहा कि आज के दौर में हमें एक इंडस्ट्री के तौर पर दर्शकों को एक ही दिन में कई फिल्मों का विकल्प देना चाहिए. हमारे पास एक साल में इतने सारे सप्ताह होते हैं, लेकिन एक इंडस्ट्री के तौर पर हम खुद को एक साल में इतनी ही फिल्में बनाने तक ही सीमित नहीं रख सकते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

ये भी पढ़ें- Pakistan के खिलाफ Kohli के आंकड़े डराने वाले, बाबर की सेना को अपने दम पर कर सकते हैं तबाह!

विक्की एनिमल के लिए हैं एक्साइटेड

विक्की ने आगे कहा कि आज के माहौल के हिसाब से दर्शकों में जो एक्साइटमेंट है, उसे देखकर उन्हें लगता है कि अगर वे दो फिल्मों को एक साथ रिलीज करते हैं और दोनों फिल्में अच्छी हैं, तो दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो सकती हैं. विक्की ने कहा- मैं ‘एनिमल’ के लिए उतना ही एक्साइटेड हूं जितना मेरे फैंस. यह दर्शकों का दिन है. हम उनके लिए काम करते हैं, एक-दूसरे के लिए नहीं.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.