ChatGPT में Sam Altman की वापसी, लंबी बातचीत के बाद फिर बने कंपनी के CEO, जताई खुशी

0

Sam Altman Returns to Open AI: सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) फिर से OpenAI के सीईओ बनेंगे. कंपनी ने आज यह जानकारी दी. ऑल्टमैन की सीईओ पद पर वापसी एक नए समझौते के साथ होगी. बोर्ड के सदस्य ब्रेट टेलर, लैरी समर्स और एडम डी’एंजेलो ने ऑल्टमैन को वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कंपनी ने एक एक्स पोस्ट कर जानकारी दी कि सैम ऑल्टमैन को फिर से ओपन एआई का सीईओ बनाया गया है. ऑल्टमैन ने भी पोस्ट करके ओपनएआई में अपनी वापसी पर खुशी जाहिर की.

ऑल्टमैन से चल रही थी बातचीत

इससे पहले ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि ऑल्टमैन, एम्मेट शियरर और कंपनी के बोर्ड मेंबर्स में से एक एडम डी’एंजेलो के बीच बातचीत चल रही है. इस बातचीत का मुख्य लक्ष्य ऑल्टमैन को दोबारा कंपनी का सीईओ बनाना था. सोमवार को कंपनी के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष ने कर्मचारियों को एक ज्ञापन भेजकर सूचित किया कि कंपनी को फिर से एकजुट करने के लिए ऑल्टमैन और शियरर के बीच आवश्यक बातचीत चल रही है.

ये भी पढ़ें- G20 के Virtual Summit शामिल होंगे कनाडाई PM Justin Trudeau, विवाद के बाद पहली बार होंगे आमने-सामने

पिछले सप्ताह नौकरी से निकाल दिया था

सैम ऑल्टमैन को पिछले सप्ताह ओपन एआई में नौकरी से निकाल दिया गया था. ऑल्टमैन के जाने के कुछ घंटों बाद, कंपनी के अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी OpenAI छोड़ दिया. OpenAI के 505 कर्मचारी अपने दोनों मालिकों के समर्थन में खड़े हो गए. ये कर्मचारी ओपनएआई के निदेशक मंडल को हटाने की मांग कर रहे थे. ऐसा न होने पर इन कर्मचारियों ने एक साथ इस्तीफा देकर माइक्रोसॉफ्ट की नई एआई टीम में शामिल होने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- “प्रधानमंत्री हो तो ऐसा….”, खिलाड़ियों को दुख के सागर से बाहर निकालने पर Shoaib Akhtar ने की PM Modi की तारीफ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.