Open AI से इस्तीफे के बाद Sam Altman माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े, Satya Nadella ने दी जानकारी
Sam Altman: ओपन एआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकाले जाने के बाद अब एक नया घर मिल गया है. अब वह माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने करियर की नई पारी शुरू करेंगे. इसकी जानकारी खुद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने ट्विटर पर दी है. अब ग्रेग ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ओपन एआई के साथ काम करना जारी रखेगा. पहले खबर आई थी कि सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) अपना एक नया AI ला सकते हैं. लेकिन अब वह माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए हैं. इतना ही नहीं, उनके साथ तीन अन्य वरिष्ठ शोधकर्ताओं ने भी ओपन एआई (OpenAI) से इस्तीफा दे दिया. अब ये लोग भी सत्या नडेला से जुड़ सकते हैं.
अल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए
सत्या नडेला ने ट्वीट किया, “हम ओपनएआई के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें अपने उत्पाद रोडमैप, माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट में घोषित हर चीज के साथ नवाचार जारी रखने और अपने ग्राहकों और भागीदारों का समर्थन जारी रखने की हमारी क्षमता पर गर्व है.” हमारी क्षमता पर भरोसा रखें. हम एम्मेट शियरर और ओएआई की नई नेतृत्व टीम को जानने और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. “हम उन्हें सफल होने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए शीघ्रता से आगे बढ़ने की आशा रखते हैं.”
We remain committed to our partnership with OpenAI and have confidence in our product roadmap, our ability to continue to innovate with everything we announced at Microsoft Ignite, and in continuing to support our customers and partners. We look forward to getting to know Emmett…
— Satya Nadella (@satyanadella) November 20, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup Final की हार से गमगीन हुए Amitabh Bachchan, टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए शेयर किया पोस्ट
ऑल्टमैन ने OpenAI से दिया था इस्तीफा
सैम ऑल्टमैन पिछले सप्ताह तब चर्चा में थे जब उन्हें ओपन एआई से निकाल दिया गया था. जिसके बाद कर्मचारियों ने उनके समर्थन में ओपन एआई से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद एलन मस्क ने कहा था कि सैम ऑल्टमैन के इस्तीफे का सच सबके सामने आने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो सैम ऑल्टमैन का माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ना कंपनी के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. सैम ऑल्टमैन की काबिलियत से दुनिया वाकिफ है. ऐसे में अब वह माइक्रोसॉफ्ट में क्या नया करेंगे? इसका सभी को इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें- Babar Azam ने आखिरकार लिया Virat Kohli से बदला, फाइनल में Team India की हार का उड़ाया मजाक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.