जिंदादिली का दूसरा नाम हैं Salman Khan, कैंसर सर्वाइवर से किया वादा 9 साल के बाद निभाया

0

Salman Meet Cancer Survivor: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी दरियादिली की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. शायद इसी वजह से उनके फैंस भी उन्हें ‘भाईजान’ कहते हैं. दरअसल सलमान खान ने कुछ साल पहले 9 साल के बच्चे जगनबीर से एक वादा किया था. जगनबीर एक कैंसर सर्वाइवर है, जिसने 5 साल तक कीमो थेरेपी के 9 सेशन के बाद कैंसर पर जीत हासिल की. अब ठीक होने के बाद जगन सीधे बांद्रा पहुंचा और यहां सलमान खान से मुलाकात की.

सलमान से 2018 में मिला था जगनबीर

बता दें कि अभिनेता सलमान खान ने अपने नन्हें दोस्त से साल 2018 में मुलाकात की थी. उस वक्त जगनबीर की आयु महज 4 वर्ष थी. दरअसल जब सलमान पहली बार जगनबीर से मिले तो वह मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में एडमिट था. जहां उसके ट्यूमर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी चल रही थी. कीमो ट्रीटमेंट के दौरान जगन की आंखों की रोशनी जा चुकी थी. जब सलमान खान उनसे मिलने पहुंचे तो जगनबीर ने चेहरे और हाथ के ब्रेसलेट से एक्टर को पहचाना था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss ग्रैंड फिनाले से पहले बहन Mannara Chopra के समर्थन में आई Priyanka Chopra, जानिए क्या दी सलाह?

कैंसर को जगनबीर ने दी मात

कैंसर सर्वाइवर जगनबीर की मां सुखबीर कौर ने बताया कि जगनबीर जब तीन साल का था, उसी दौरान उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी. जिसके बाद पता चला की उसके दिमाग में एक सिक्के के बराबर ट्यूमर है. जिसके बाद डॉक्टर्स ने जगन को इलाज के लिए मुंबई जाने की सलाह दी. वहीं जगन को लगा कि वह सलमान खान से मिलने मुंबई जा रहा है. जगनबीर के पिता सुखबीर का कहना है कि उनका बेटा अब ठीक है और उसकी 99 प्रतिशत आंखों की रोशनी वापस आ गई है.

ये भी पढ़ें- भगवान महाकाल के शरण में पहुंचे Sunil Shetty, कहा- भस्म आरती का वर्णन शब्दों में नहीं…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.