Salman Khan के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा, भाईजान के प्रोडक्शन कंपनी ने जारी किया नोटिस

0

Salman Khan Production House: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ने कास्टिंग में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर एक बयान जारी किया है. प्रोडक्शन कंपनी ने सलमान खान के नाम पर किसी भी फिल्म के लिए हो रही कास्टिंग से साफ मना किया है. साथ ही टीम ने लीगल एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है. दरअसल, पिछले साल सलमान खान के नाम पर कास्टिंग को लेकर फ्रॉड करने का मामला सामने आया था. कुछ ऐसा ही मामला फिर देखने को मिला है, जिसके कारण प्रोडक्शन हाउस को नोटिस जारी करना पड़ा है.

प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान

बता दें कि अभिनेता सलमान खान ने साल 2011 में खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला था. जिसका नाम सलमान खान फिल्म्स रखा गया था. एक्टर ने खुद के प्रोडक्शन हाउस के तहत चिल्लर पार्टी, फर्रे समेत कई फिल्में बनाई हैं. अब इस प्रोडक्शन के नाम पर कास्टिंग का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बयान जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- Ankita-Sushant के रिश्ते पर खुलकर बोले Vicky Jain, कहा- मुझे सब पता है कौन क्या था…

सलमान खान फिल्म्स ने दी चेतावनी

बता दें कि सलमान खान फिल्म्स ने बयान जारी करते कहा कि ये स्पष्ट करना जरूरी है कि न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स ने अभी तक किसी फिल्म के लिए कास्टिंग की है. हमारी ओर से भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा गया है. SKF के पोस्ट में आगे कहा गया कि कृपया कास्टिंग को लेकर किसी भी ईमेल या मैसेज पर विश्वास न करें. यदि कोई पार्टी किसी भी अनधिकृत तरीके से मिस्टर खान या SKF के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करता मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में लगातार हो रहा भारतीय छात्रों का मर्डर, भारत ने जताई कड़ी नाराजगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.