Tiger 3 फिल्म के दौरान सिनेमाघरों में पटाखे फोड़े जाने से मची अफरा-तफरी, Salman Khan ने जताई चिंता

0

Salman Khan: इस दिवाली पर देशभर में पटाखों पर बैन था, लेकिन इसके बावजूद इसकी गूंज देश के कोने-कोने से सुनाई दी. अलाम यह रहा कि लोगों ने सिनेमाघरों को भी नहीं छोड़ा. खबर है कि लक्ष्मी पूजा के दिन सलमान खान के फैन्स ने मोहन सिनेमा हॉल में पटाखे फोड़कर अफरा-तफरी मचा दी. इस दौरान करीब 10 मिनट तक तरह-तरह के पटाखे फोड़े गए. ये पूरा वाकया कल सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 के दौरान हुआ. जिस पर अब एक्टर ने अपना रिएक्शन शेयर किया है.

पटाखे की खबर पर बोले सलमान

रविवार रात आतिशबाजी की खबर पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने एक्स हैंडल पर इसका विरोध किया. उन्होंने कहा, ”मैं टाइगर 3 के दौरान थिएटर के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं. यह खतरनाक है.” सलमान ने आगे कहा कि मेरा सभी फैंस से अनुरोध है कि कृपया खुद को और दूसरों को जोखिम में नहीं डाले और फिल्म का आनंद लें.” बता दें कि यह पूरी घटना थिएटर में तब हुई जब फिल्म के एक सीन में सलमान खान की एंट्री हुई. जिसके बाद थिएटर में ही रॉकेट बम और फुलझड़ियाँ से आतिशबाजी देखी गईं. इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें- Virender Sehwag और Diana Edulji का नाम ICC Hall Of Fame में शामिल, इस लंकाई खिलाड़ी को भी मिला ये सम्मान

पुलिस ने लिया एक्शन

घटना की जानकारी मिलने के बाद रात 11:30 बजे पुलिस थिएटर में दाखिल हुई. कुछ देर में फायर ब्रिगेड आ गई. भीड़ में संदिग्धों की पहचान करना मुश्किल था. हंगामे के कारण कुछ दर्शक पहले ही वहां से चले गये थे. आखिरकार विवाद को देखते हुए फिल्म का शो रद्द करना पड़ा. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कैंट थाने में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है. पिछले महीने जब शाहरुख खान की फिल्म इसी थिएटर में रिलीज हुई थी तो उनके फैन्स ने ऐसा ही हंगामा किया था.

ये भी पढ़ें- British PM Sunak ने गृह मंत्री Suella Braverman को किया बर्खास्त, इजराइल-हमास युद्ध पर दिया था विवादित बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.