मस्कुलर बॉडी ही नहीं Prabhas के पास है दमदार कारों का कलेक्शन, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Salaar Movie Hero Prabhas Car Collection: एक्टर प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म सालार के लिए अपनी बॉडी को पहले से ज्यादा फिट बना लिया है. प्रभास की नई फिल्म सालार 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रभास सिर्फ मस्कुलर और फिटनेस में ही फिट नहीं दिखते, उनके गैराज में कई बोल्ड और सॉलिड दिखने वाली कारें भी हैं. आइए आपको एक्टर के कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
लग्जरी कारों का शौकीन है
जानकारी के मुताबिक एक्टर लग्जरी और हाई कम्फर्ट गाड़ियों के दीवाने हैं. उनके पास सुपर कार लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर रोडस्टर से लेकर हाई क्लास एसयूवी लैंड रोवर रेंज रोवर तक सब कुछ है. उनके बेड़े में रोल्स रॉयस फैंटम, जगुआर एक्सजेआर, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 समेत कई कारें हैं. प्रभास को अक्सर अपनी कार में शूटिंग के लिए आते-जाते देखा जाता है. उनकी लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर रोडस्टर चलाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
ये भी पढ़ें- Vijay Diwas पर PM Modi ने जवानों के साहस, बलिदान को किया याद, इसी दिन 93 हजार पाकिस्तानियों ने टेके थे घुटने
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर रोडस्टर
प्रभास की यह सुपर कार 729.51 bhp की हाई पावर जेनरेट करती है. यह 2 सीटर कार है, जिसमें 6498 सीसी का बेहद पावरफुल इंजन दिया गया है. लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर रोडस्टर ऑटोमैटिक ट्रांजिशन के साथ आती है. कार का माइलेज 5.0 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस पेट्रोल कार में 90 लीटर का फ्यूल टैंक है. यह एक कन्वर्टिबल कार है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 125 मिमी है.
यह एक हाई स्पीड कार है, जो 5500 आरपीएम पर 690Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स हैं. इस कार का इंजन 12 सिलेंडर के साथ आता है, जो इसे एक हाई परफॉर्मेंस कार बनाता है. यह एक ऑल व्हील ड्राइव कार है, जो सड़क पर 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma को कप्तानी से हटाने पर भड़के Mumbai Indians के फैंस, जला दी टीम की जर्सी और कैप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं