Sakshi Malik ने प्रेस वार्ता कर Brij Bhushan पर लगाए धमकी के आरोप, सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार

0

Sakshi Malik Press Conference: भारतीय कुश्ती महासंघ और भारतीय पहलवानों के बीच पिछले साल से शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और अन्य पहलवानों के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. साथ ही इनलोगों ने दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद खेल मंत्रालय ने बृजभूषण को बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद हुए चुनाव में बृजभूषण के करीबी संजय सिंह ने जीत हासिल की थी. परंतु इन पहलवानों के विरोध की वजह से मंत्रालय ने उनको बर्खास्त कर दिया था. वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

साक्षी मलिक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बता दें कि एक तरफ जहां दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ सैकड़ों पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ पहलवान साक्षी मलिक ने फिर से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के लोग मेरी मां के पास धमकी भरे फोन कर रहे हैं. हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. बृजभूषण के लोग फिर सक्रिय हो गए हैं. हमारे घर परिवार को धमकी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- Fatima Sana Shaikh संग रील लाइफ में इश्क लड़ाएंगे Vijay Varma, मनीष मल्होत्रा ने किया खुलासा

सुरक्षा की लगाई गुहार

पहलवान साक्षी मलिक में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमें केवल संजय सिंह से समस्या थी. हमें नए महासंघ निकाय या तदर्थ समिति से कोई समस्या नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी जी, अमित शाह जी से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं कि संजय सिंह की कुश्ती महासंघ में कोई भागीदारी नहीं हो. इस दौरान उन्होंने सरकार से कहा कि हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें- Elon Musk ने लोगों के लिए सस्‍ता किया X का सब्‍सक्रिप्‍शन, जानिए अब कितना देना होगा चार्ज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.