Sakshi Malik Press Conference: भारतीय कुश्ती महासंघ को आज अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ का नया अध्यक्ष बनाया गया है. जिस पर अब पहलवानों ने नाराजगी जाहिर की है. संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान साक्षी ने कहा कि बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के कुश्ती संघ के अध्यक्ष बनने पर मैं कुश्ती छोड़ने की घोषणा कर रही हूं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी फूट-फूटकर रोईं
साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने महिला अध्यक्ष की मांग की थी लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं हुई. भारतीय महिला कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष महिला होगी तो किसी को परेशान नहीं किया जाएगा. आज तक एक भी महिला को कुश्ती महासंघ में पद नहीं मिला है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी आगे भी लड़ते रहेंगे. इसके लिए युवा पहलवानों को भी आगे आना होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुश्ती छोड़ने के फैसले का ऐलान करने के बाद साक्षी मलिक फूट-फूटकर रोने लगीं.
#WATCH | Delhi: Wrestler Sakshi Malik breaks down as she says "…If Brij Bhushan Singh's business partner and a close aide is elected as the president of WFI, I quit wrestling…" pic.twitter.com/26jEqgMYSd
— ANI (@ANI) December 21, 2023
ये भी पढ़ें- Baloch नरसंहार के खिलाफ पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन, महिलाएं और बच्चे हो रहे लापता, जानिए पूरा मामला
पहलवानों ने पहले भी धरना दिया था
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान पहले ही विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट जैसे पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था. बृजभूषण सिंह पर पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें- 56 साल के Arbaaz Khan को फिर हुआ प्यार, इस तारीख को करेंगे शादी, जानें कौन है एक्टर की दुल्हनिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.\