बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को मिला टिकट, साक्षी मालिक ने दी प्रतिक्रिया

0

Sakshi Malik: जनता पार्टी के वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भारतीय जनता पार्टी ने टिकट काट दिया. दरअसल पिछले साल पहलवानों के मुद्दे को लेकर एक बड़ा आंदोलन चला था, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह पर कई तरह के आरोप लगे थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बार उनकी जगह उनके बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अब इसको लेकर पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है. आपको बताते हैं कि साक्षी मलिक ने क्या कहा?

क्या बोले साक्षी मालिक

बृजभूषण शरण सिंह के टिकट काटने पर साक्षी मलिक ने अपने आधिकारिक एक अकाउंट से लिखा कि ”देश की बेटियां हार गई, बृजभूषण जीत गया. हम सबने अपना करियर दांव पे लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये. आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया. हम कुछ नहीं मांग रहे थे, सिर्फ़ इंसाफ़ की मांग थी.”

ये भी पढ़ें:- अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, किसानों को लेकर कहा ये

कही ये बात

साक्षी मलिक ने आगे लिखते हुए कहा की ”गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देके आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है. टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है. प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या”? बता दे बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं. वहीं अब भाजपा ने उनका टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण को चुनावी मैदान में उतारा है. इसको लेकर सियासत भी काफी तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें:- मायावती ने मैनपुरी में चुनावी सभा को किया संबोधित, भाजपा को लेकर कहा ये

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.