Sakshi Malik ने सरकार को फिर दी चेतावनी, कहा ऐसा नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

0

Sakshi Malik: पूर्व भारतीय महिला पहलवान साक्षी मालिक ने एकबार फिर से भाजपा सरकार पर हमला वर है. दरअसल साक्षी मालिक ने सरकार को चेतावनी दी है की अगर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को निष्कासित नही किया गया तो वो फिर से धरने पर बैठ सकती है. साक्षी मालिक ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने पर भी विरोध किया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर वीडियो जारी कर सरकार को घेरा है.

क्या है मामला

पूर्व महिला पहलवान साक्षी मालिक के साथ साथ पहलवान बजरंग पुनिया ने भी उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर करण भूषण शरण सिंह के नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई है. दरअसल यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने के जरिए कुश्ती महासंघ के सस्पेंशन को हटा दिया गया है. जिसके बाद संजय सिंह ने कुश्ती महासंघ की बागडोर संभाल ली है. वहीं समय सिंह को बृजभूषण शरण सिंह का काफी करीबी माना जाता है.

क्या बोली साक्षी मालिक

ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मालिक ने अपने एक्स अकाउंट से वीडियो जारी कर कहा कि की अगर बृजभूषण के सहयागियों को कुश्ती संघ चलाने की इजाजत मिलती है तो ऐसे में वो फिर से आंदोलन कर सकती हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि “अगले कुछ दिनों में हम विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों से बात करेंगे और भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे. मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि बृजभूषण से जुड़े लोगों को कुश्ती महासंघ से हटाया जाए और किसी ऐसे व्यक्ति को शीर्ष पर रखा जाए, जिसकी छवि साफ और वह सक्षम हो.”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.