कैंसर जैसे भयंकर रोग से पीड़ित थे Sahara Shree Subrata Roy, जानिए कितनी खतरनाक है उनकी बीमारी

0

Sahara Shree Cancer Disease: सहारा इंडिया समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का मंगलवार को निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार थे. उनका (Sahara Shree) इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. सहारा से मिली जानकारी में कहा गया कि सुब्रत रॉय को मेटास्टेटिक घातक (Sahara Shree Cancer Disease) बीमारी थी. यानी कैंसर जो शरीर के कई हिस्सों में फैल चुका था. मेटास्टैटिक मैलिग्नेंसी एक गंभीर स्थिति है जिसमें कैंसर कोशिकाएं अपने मूल स्थान से शरीर के अन्य भागों में फैल जाती हैं.

मेटास्टैटिक मैलिग्नेंसी कैंसर क्या है?

यह रक्तप्रवाह या आसपास के ऊतकों पर सीधे आक्रमण के माध्यम से हो सकता है. एक बार जब कैंसर कोशिकाएं फैल जाती हैं, तो वे प्रभावित अंगों में नए ट्यूमर बना सकती हैं, जिससे विभिन्न लक्षण और जटिलताएं पैदा हो सकती हैं. मेटास्टेटिक दुर्दमता कैंसर से होने वाली मृत्यु का सबसे आम कारण है. ऐसा अनुमान है कि कैंसर से होने वाली लगभग 90% मौतें मेटास्टेसिस के कारण होती हैं. एक बार जब कैंसर शरीर के कई हिस्सों में फैल गया हो तो मेटास्टेटिक दुर्दमता का इलाज करना मुश्किल होता है, यह कैंसर के प्रकार, इसके फैलने की सीमा और व्यक्ति के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. डॉक्टर आमतौर पर बीमारी के दुष्प्रभावों को रोकने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे Sahara Group के संस्थापक सहाराश्री Subrata Roy, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

रॉय के निधन से जुड़ी जानकारी

सहारा इंडिया परिवार ने सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकारी और अध्यक्ष, माननीय ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा के निधन की घोषणा की. सहाराश्री जी एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी थे. मेटास्टैटिक मैलिग्नेंसी, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों से पीड़ित होने के कारण 14 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 12 नवंबर, 2023 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (KDAH) में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें-  IND Vs NZ Semifinal: क्या सेमीफाइनल मैच में होने वाले हैं बड़े बदलाव, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.