King Kohli के 49वें वनडे शतक से गदगद हुए Master Blaster, खास अंदाज में भेजा बधाई संदेश

0

Tendulkar Wishes Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर ली है. विराट ने ये खास उपलब्धि अपने 35वें जन्मदिन पर हासिल की. किंग कोहली के इस ऐतिहासिक क्षण की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदूलकर ने भी तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा विराट को खास अंदाज में बधाई संदेश भेजा.

49वें शतक पर सचिन की बधाई

विराट कोहली ने बर्थडे के मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी की. इस मौके पर मास्टर ब्लास्टर ने भी उन्हें बधाई सन्देश भेजने में बिलकुल देरी नहीं की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अच्छा खेला विराट. 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे थे. मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 तक जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. आपको बधाई!! बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक लगाने के लिए वनडे क्रिकेट की 452 पारियां ली थी. वहीं किंग कोहली ने ये मुकाम 277वीं पारी में ही हासिल कर लिया.

वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक

  • विराट कोहली- 49
  • सचिन तेंदुलकर- 49
  • रोहित शर्मा- 31
  • रिकी पोंटिंग- 30
  • सनथ जयसूर्या- 28
  • हाशिम अमला- 27

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: 35वें बर्थडे पर किंग कोहली ने ठोका 49वां शतक, अफ्रीका को दिया 327 रनों का लक्ष्य

जन्मदिन पर शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 101 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के चलते विराट जन्मदिन के मौके पर शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज भी बने. उनसे पहले मिशेल मार्श, टॉम लैथम, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ऐसा कर चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप में ये विराट का चौथा शतक है.

वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म

कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. उनके नाम अब तक 8 मैचों में 543 रन दर्ज हैं. वह क्विंटन डी कॉक और रचिन रवींद्र के बाद मौजूदा टूर्नामेंट में 500 का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे डी कॉक सिर्फ 545 रनों के साथ ओवरऑल टॉप पर हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup के दौरान Aakash Chopra से हुई लाखों की ठगी, पूर्व खिलाड़ी ने पुलिस से की शिकायत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.