वानखेड़े स्टेडियम में हुआ Sachin Tendulkar के स्टेच्यू का अनावरण, यहीं बिताए थे क्रिकेट के सुनहरे पल

0

Sachin Tendulkar: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को अपना 7वां मुकाबला गुरुवार (2 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. मगर उससे पहले एक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया. सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का यह इनॉगरेशन प्रोग्राम एक दिन पहले यानी बुधवार (1 अक्टूबर) की शाम को किया गया. सचिन की प्रतिमा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास स्थापित की गई है. यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 सालों को समर्पित है. बता दें कि सचिन ने इस साल अप्रैल में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था.

स्टेच्यू अनावरण पर सचिन रहे मौजूद

मास्टर ब्लास्टर के नाम से प्रख्यात सचिन तेंदुलकर का आज उनके घरेलू मैदान पर स्टेच्यू लगाया गया. इस दौरान सचिन तेंदुलकर भी मैदान पर मौजूद रहे. सचिन की मूर्ति के अनावरण के वक्त मैदान पर BCCI सचिव जय शाह, राजीव शुक्ला, अंजली तेंदुलकर, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई नामी लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर करोड़ों Airtel यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, Jio के मुकाबले घटी प्रॉफिट रेट

विश्वकप जीतने का सपना हुआ पूरा

सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है. जिन्होंने पांच वनडे विश्वकप खेले है. सचिन ने अपने आखिरी वनडे विश्वकप के दौरान टीम इंडिया को जीत नसीब हुई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर सचिन के विश्वकप जीतने के सपने को साकार किया. वहीं, तेंदुलकर ने अपना आखिरी विदाई मैच भी वानखेड़े स्टेडियम पर ही खेला था.

ये भी पढ़ें- Sara VS Sara के फेर में फंसे Shubman Gill, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे सलामी बल्लेबाज!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.