मास्टर ने की Stuart Board के “शानदार करियर” की प्रशंसा, कहा- क्रिकेट इतिहास में अंकित रहेगा आपका नाम
Sachin Tendulkar on Stuart Board: एशेज 2023 के फाइनल मुकाबले में मिली रोमांचक जीत से इंग्लैंड के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस मेजबान टीम की जीत की खूब चर्चा हो रही है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी जीत के बाद टीम की तारीफ की है. इतना ही नहीं, सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Board) के लिए भी कुछ खास कहा है.
सचिन तेंदुलकर ने की ब्रॉड की तारीफ
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार (31 जुलाई) को ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि “एक अभूतपूर्व करियर समाप्ति की ओर है. @स्टुअर्टब्रॉड8, आपके अथक मंत्र और अटूट समर्पण हमेशा क्रिकेट के इतिहास में अंकित रहेंगे. आपके करियर का एक अच्छा अंत रहा. अगली पारी का आनंद लें!” बता दें कि ब्रॉड ने बीते शनिवार (29 जुलाई) को घोषणा की कि एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा.
A phenomenal career draws to a close.@StuartBroad8, your relentless spells and unwavering dedication will forever be etched in cricket's annals. A fitting end to your career. Enjoy the next innings! pic.twitter.com/CqYcjUIaOb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 31, 2023
ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट
आश्विन ने भी की ब्रॉड की प्रशंसा
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने भी ब्रॉड को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “शानदार करियर के लिए बधाई @StuartBroad8 और आपके काम के आखिरी दिन के लिए शुभकामनाएं #Ashes2023 #StuartBroad.”
Well done @StuartBroad8 on a wonderful career and wish u great last day at work👏👏🤟 #Ashes2023 #StuartBroad
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 31, 2023
ब्रॉड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
ब्रॉड ने अब तक खेले 167 टेस्ट मैचों में 602 विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 13 अर्द्धशतक के साथ 18 की औसत से 3656 रन भी बनाए हैं. वनडे में ब्रॉड ने 121 मैचों में 178 विकेट लिए हैं. जबकि टी20i में उन्होंने 56 मैचों में 65 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 4/24 है. वह वनडे में इंग्लैंड के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.