वानखेड़े स्टेडियम में फिर दिखेगा Sachin Tendulkar का जादू, लगेगी 14 फीट की प्रतिमा, देखें Video
Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भले ही क्रिकेट से दूरी बना ली हो लेकिन क्रिकेट का खेल उन्हें भूल जाए ये संभव नहीं है. खबर है कि तेंदुलकर को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई के एमसीए स्टेडियम में उनकी प्रतिमा लगाई जा रही है. जिसके लिए अहमदनगर के मशहूर चित्रकार-मूर्तिकार प्रमोद कांबले महान क्रिकेट खिलाड़ी की प्रतिमा पर काम कर रहे हैं. बता दें कि इस प्रतिमा का अनावरण और स्थापना 1 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा.
14 फुट ऊँची छक्के मारते हुए मूर्ति
क्रिकेट के भगवान की प्रतिमा पर काम कर रहे मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने कहा, सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण 1 नवंबर को किया जाएगा. इससे पहले, एमसीए ने कहा था कि क्रिकेटर को श्रद्धांजलि के रूप में, वानखेड़े में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस घोषणा के बाद ही प्रमोद कांबले को उनकी प्रतिमा लगवाने का काम सौंपा गया. बता दें कि सचिन की इस प्रतिमा की ऊंचाई 14 फीट है. मूर्तिकार ने कहा, “एमसीए द्वारा बुलाए जाने के बाद, मैं पूर्व क्रिकेटर से मिला और उनसे इस बात पर भी चर्चा की कि मूर्ति कैसे बनाई जानी चाहिए. चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि प्रतिमा को छक्का मारने की मुद्रा में तैयार किया जाएगा.
#WATCH | Maharashtra | Painter-sculptor from Ahmednagar, Pramod Kamble has been working on the statue of Cricket legend Sachin Tendulkar. The statue will be installed by the Mumbai Cricket Association (MCA) at Wankhede Stadium, as a tribute to Tendulkar who turned 50 earlier this… pic.twitter.com/nMpdI1vZ0C
— ANI (@ANI) October 22, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने खोला जीत का पंजा, King Kohli की मास्टरक्लास के आगे न्यूजीलैंड ढेर
दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं सचिन
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम कई विश्व रिकॉर्ड हैं. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का अनोखा कारनामा किया है. वनडे और टेस्ट को मिलाकर देखा जाए तो इस खिलाड़ी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन हैं.
ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने लगाई Babar-Rizwan की क्लास, कहा- धोनी और रोहित से सीखें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.