Sachin Pilot तय करेंगे राजस्थान चुनाव में उम्मीदवारों के नाम, Rahul-Priyanka ने दिए बड़े संकेत

0

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय करने में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अहम भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री और स्क्रीनिंग कमेटी प्रमुख गौरव गोगोई ने इस बड़े ऐलान के संकेत दिए है. तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी को राज्य चुनाव समिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा सौंपी गई उम्मीदवारों की सूची पर विचार करने के बाद एक और दो नामों का पैनल तैयार करेगी.

युवाओं को दी जाए तवज्जो

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिस्त्री और गोगोई को संदेश दिया है, कि आगामी चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिए जाएं. पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीतने वालों के नाम पर विचार नहीं करने और लगातार दो चुनाव हारने वालों के नाम पैनल में नहीं रखने का भी साफ संदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-  Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video

गहलोत व पायलट को मिलेंगी बराबर सीटें

आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आलाकमान दो शीर्ष नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है। जिससे कि पार्टी में अंदरूनी कलह ना हो सके, जिससे समन्वय बनाने की कोशिश की गई है। सीटों के बंटवारे के लिए पायलट व गहलोत को बराबर सीटें देने का ऐलान किया गया है। यदि किसी सीट पर दोनों नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाती है. तो इस स्थिति में अंतिम फैलसा हाईकमान करेगी।

ये भी पढ़ें-  शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल

पायलट तय करेंगे उम्मीदवारों के नाम

सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान की ओर से कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह संभाग जोधपुर में कांग्रेस की स्थिति कमजोर नजर आ रही है. वहीं, पायलट के प्रभाव वाले पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस मजबूत स्थिति में बताई जा रही है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर टिकटें सचिन पायलट की देखरेख में तय करने का संकेत भी दिया गया है. इसके साथ ही पायलट कोटा और अजमेर संभाग की टिकटों के निर्धारण में भी अहम भूनिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia ने शादी के अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- “मेरा ध्यान करियर की तरफ…”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.