राहुल गाँधी का प्रचार करने पहुंचे पायलट, भाजपा पर साधा निशाना

0
Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के तेज़ तर्रत नेता सचिन पायलट भी चुनावी मैदान में पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. सचिन लगातार लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं. पहले चरण के समाप्त होने के बाद वो अब दूसरे चरण के लिए तैयार हो गए हैं. इसी क्रम में आज वो केरल के वायनाड पहुंचे. उन्होंने वायनाड में भाजपा पर जम कर हमला किया. साथ ही उन्होंने कहा की पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा बौखला गई है.

पायलट ने क्या कहा

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “यह एक राष्ट्रीय चुनाव है. चुनाव का एजेंडा विकास, प्रगति, समृद्धि होना चाहिए. सरकार में अहंकार का भाव अब साफ दिखने लगा है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बयान बता रहे हैं कि पहले चरण के मतदान में वे बैकफुट पर हैं.” आगे पायलट ने कहा की केरन में दूसरे चरण में चुनाव होना है. पिछली बार हमे 20 में से 19 सीटें मिली थी. अब उम्मीद है की 20 को 20 सीटें हमे मिलेगी.

 कही ये बात

आगे पायलट ने कहा कि “देश की जनता ये अच्छी तरह से जानती है कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से मुकाबला करने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है.” पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ये बातें क्यों कह रहे हैं. इसका कोई कारण नहीं है. हमारा घोषणापत्र इस देश की समृद्धि का घोषणापत्र है. हम सबको साथ लेकर चलते हैं. ये देश सबका है.”

ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election: PM मोदी ने अलीगढ़ की रैली में विपक्ष पर निशान, बोले- पहले रोग होते थे सीरियल ब्लास्ट..

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.