Sachin Pilot on BJP: ‘धर्म के नाम पर राजनीति को जनता ने नकारा’, सचिन पायलट ने बीजेपी की अयोध्या हार पर किया कटाक्ष

0

Sachin Pilot on BJP: राजस्थान की सियासत में प्रमुख सचिन पायलट ने शुक्रवार को अजमेर संभाग में भाजपा पर कड़ी आलोचना की उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा करते हुए भाजपा और कांग्रेस के मतों में आई अंतर को जनता की जीत बताया। उनका मानना है कि धर्म के नाम पर राजनीति की वजह से ही देश में मोदी और भाजपा का ग्राफ गिरा। पायलट जयपुर से जालौर जा रहे थे जब वे अजमेर और ब्यावर में ठहरे थे। वहां स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत नारेबाजी के साथ किया।

भारत के लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान थे

पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में इस बार जो लोकसभा चुनाव हुए उस पर पूरी दुनिया की नजर थी दुनिया देखना चाहती थी कि लोग किस तरह की राजनीति को पसंद करते हैं 10 साल से बीजेपी के शासन में सिर्फ भाषण, प्रचार, प्रोपोगेंडा और झंडे-बैनर की राजनीति थी। बीते दस साल में अमीर-गरीब की खाई बढ़ी है सरकार ने चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया हैअप्रत्याशित बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। यह बेहद चिंता का विषय है भारत के अधिकांश लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान थे, यही वजह है कि सरकार के खिलाफ मतदान हुआ और परिणाम सभी के सामने हैं।

जहां मंदिर बनाया वहीं हारे

पायलट ने आगे कहा कि बीजेपी हर बार राम के नाम पर वोट बटोरने का काम करती रही इस बार उत्तर प्रदेश और अयोध्या में बीजेपी हारी है जिस शहर में मंदिर बनाया वहां भी समाजवादी पार्टी जीती है अयोध्या में बीजेपी की करारी हार से स्पष्ट है कि जनता ने धर्म के नाम पर हो रही राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है। यह संदेश है कि देश के नौजवान, किसान और आमजन धर्म के नाम पर राजनीति को पसंद नहीं करते हैं राजनीति होती है सिद्धांत की, संविधान की, प्रगति की, विकास की, योजना की, उद्योग की और निवेश की बीजेपी राजनीति कर रही है हिंदू की, मुसलमान की, मंगलसूत्र की, मंदिर-मस्जिद की, उसे नौजवान और अधिकांश लोग पसंद नहीं करते हैं यह बात अब बीजेपी को समझ आ गई होगी।

ये भी पढ़ें- Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अचानक मौसम ने बदला रुख, शुक्रवार को बारिश की संभावना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.