Rajasthan Assembly Elections: Sachin Pilot ने सीएम पद के सवाल पर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘कांग्रेस पार्टी में हमेशा ही……’

0

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीनों का समय बाकी है, और प्रदेश की जनता यह जानने के लिए उत्सुक है, कि प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल किसके चेहरे पर चुनाव लड़ने वाले हैं? यानी देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान का संभावित अगला मुख्यमंत्री कौन हो सकता है? यह सवाल जब कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट से किया गया. जिसके जवाब में सचिन पायलट बोले, ‘पहला मुद्दा ये है कि हम एकजुट होकर चुनाव लड़ें और चारों राज्यों में चुनाव जीतें.सचिन पायलट ने अपने बयान में कहा, कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही चुनाव जीतने के बाद विधायक दल के नेता और पार्टी मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय करती है. वहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस में कोई अशोक गहलोत गुट या सचिन पायलट गुट नहीं है.

बीजेपी पर पायलट ने किया कटाक्ष

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यह भी दावा किया है, कि आगामी चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में केवल राजस्थान में ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी. इसी बीच पायलट ने बीजेपी पर जुबानी बाण चलाते हुए कहा, कि पार्टी इस बात से संतुष्ट है, कि हर पांच साल पर राज्य में सरकार बदल जाती है, लेकिन कांग्रेस इस बार सरकार को दोहराकर 40 सालों से तली आ रही इस प्रथा को तोड़ने जा रही है।

ये भी पढ़ें- Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास

फिर से कांग्रेस बना रही है सरकार

वहीं, सचिन पायलट ने यह भी कहा, कि राजस्थान की जनता से चुनावों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह कहा जा सकता है। कि इस बार फिर प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है. सचिन पायलट ने यह भी दावा किया है, कि जनता यह मानती है कि बीजेपी इस बार विपक्ष की भूमिका में पूर्णतया फेल रही है. सदन के अंदर भी और बाहर भी. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में भी लोगों का विश्वास नहीं है। हमारे पांच साल के कार्यकाल से प्रदेश की जनता काफी खुश है।

ये भी पढ़ें-  IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.