Sachin Pilot Election Campaign for Rahul Gandhi: राहुल गांधी के लिए सचिन पायलट रायबरेली में करेंगे चुनाव प्रचार…

0

Sachin Pilot Election Campaign for Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को मतदान होगा रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 14 मई को रायबरेली में चार जनसभाएं करेंगे। यह पहली बार है जब पायलट रायबरेली में जनसभा करेंगे। पहले सोनिया गांधी रायबरेली सीट से लगातार चुनाव जीतती थीं, इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार में दूसरे नेताओं की जरूरत नहीं होती थी लेकिन अब राहुल गांधी वहां से चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए कांग्रेस नेतृत्व अपनी पूरी ताकत दिखाना चाहता है। युवाओं को आकर्षित करने के लिए पायलट को रायबरेली भेजा गया है।

सचिन पायलट का रायबरेली में कार्यक्रम

रायबरेली लोकसभा सीट अंतर्गत सहगो गाँव क तमनपुर बछरावां में दोपहर क 12 बजे, पश्चिम गांव में दोपहर क 1:30 बजे, राही ब्लॉक क परमानपुर में दोपहर क 3:00 बजे और महानंदपुर में दोपहर क 4:15 बजे चार सभाएं होनी हैं। इन सभाओं क फैसला केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया गया है। राहुल गांधी के लिए सचिन पायलट ने केरल क वायनाड लोकसभा सीट पर प्रचार किया था। जानकारी के अनुसार, वायनाड में सचिन पायलट ने कुल तीन सभाएं की थीं। वायनाड क बाद, अब रायबरेली में पायलट को लगाया गया है इसके साथ ही, सचिन पायलट कई अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं कई राज्यों में उनकी ड्यूटी लगाई गई है।

अमेठी में कब होगी सभा?

अमेठी और रायबरेली में एक साथ वोटिंग होगी, अमेठी के वरिष्ठ ऑब्जर्वर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं क्योंकि अशोक गहलोत ने जालोर लोकसभा सीट पर सचिन पायलट को नहीं बुलाया था ऐसे में सवाल उठता है कि किया अब वह पायलट को अमेठी बुलाएंगे? बस यही बात चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार मोदी का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.