राजनीतिक उलझनों के बीच हुई Sachin-Sarah की शादी, परिवार वालों को नहीं थी मंजूरी!

0

Sachin Pilot Divorced: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट से तलाक की खबर सामने आई है. उन्होंने वर्कशॉप हाफ-नेम में खुद को ‘तलाकशुदा’ बताया है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया है. बता दें कि जब सचिन-सारा की प्रेम कहानी सामने आई थी, तब भी यह चर्चा में थी. आइए जानते हैं सचिन-सारा की लव स्टोरी के बारे में.

19 साल पहले हुई थी शादी 

सचिन पायलट और सारा पायलट की शादी 19 साल पहले हुई थी. हालाँकि ये सफर इतना आसान नहीं था. इस शादी के लिए सचिन पायलट और सारा को काफी पापड़ बेलने पड़े. सचिन पायलट अमेरिका के पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. वहां उनकी मुलाकात जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से हुई. पहले दोनों में दोस्ती हुई. फिर समय के साथ ये दोस्ती प्यार में बदलने लगी.

इसके बाद सचिन पायलट कोर्स पूरा करके भारत लौट आए जबकि सारा अमेरिका में ही रहीं. दोनों के बीच दूरियों ने इस प्यार को और मजबूत कर दिया. वे करीब 3 साल तक एक-दूसरे से अलग रहे और आखिरकार उन्होंने अपने रिश्ते को निभाने का फैसला किया, लेकिन उनके सामने चुनौतियां बड़ी थीं.

घाटी में अब्दुल्ला परिवार का विरोध

कहा जाता है कि शुरुआत में अब्दुल्ला परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. यहां तक कि जब सचिन-सारा का रिश्ता सार्वजनिक हुआ तो लोगों ने घाटी में अब्दुल्ला परिवार के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया. इससे पार्टी के कई लोग नाराज भी हो गये. इसके बाद दोनों कुछ देर तक सब्र करते रहे. हालांकि, जब हालात नहीं बदले तो आखिरकार दोनों ने जनवरी 2004 में शादी करने का फैसला किया. इस शादी समारोह में कुछ ही लोग शामिल हुए. हालांकि अब्दुल्ला परिवार ने इस शादी को मान्यता नहीं दी. सचिन पायलट की मां भी शुरुआत में इसके खिलाफ थीं. हालांकि, उनकी शादी सचिन पायलट के लिए लकी रही. इसके बाद उनका असली राजनीतिक सफर शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें- “Adani में बस्ती है PM Modi की आत्मा…,” केंद्र पर जमकर बरसे Rahul Gandhi, Apple अलर्ट पर भी साधा निशाना

युवा सांसद बने तो नाराजगी खत्म हुई

महज 26 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला लोकसभा चुनाव दौसा से लड़ा. उन्होंने अपने पिता राजेश पायलट की विरासत को आगे बढ़ाते हुए दौसा से चुनाव लड़ा और सबसे कम उम्र के सांसद बने. सचिन पायलट की इस धमाकेदार जीत के कुछ समय बाद आखिरकार अब्दुल्ला परिवार ने इस शादी को स्वीकार कर लिया. इसके बाद सबकुछ सामान्य हो गया. इस जोड़े के दो बेटे हैं.

हालांकि करीब 9 साल पहले भी दोनों के बीच अलगाव की खबरें आई थीं, लेकिन तब इन्हें अफवाह कहकर खारिज कर दिया गया था. फिर जब 2018 में पिछले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर पायलट उपमुख्यमंत्री बने तो समारोह में सारा, बच्चे और ससुर फारूक अब्दुल्ला समेत पूरा परिवार नजर आया, लेकिन अब इस चुनावी हलफनामे ने इस पर मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ें- मैच से पहले Rohit Sharma को डरा मुंबई का मौसम, कप्तान ने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.