चुनावी हलफनामे में Sachin Pilot के तलाक की पुष्टि, संपत्ति को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा
Sachin Pilot Divorced: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बीच कांग्रेस नेता के हलफनामे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा दिखाया है. कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल करते समय सचिन पायलट ने जो हलफनामा दिया है, उसमें उनकी (Sachin Pilot Divorced) पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है. बता दें कि सचिन पायलट जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के दामाद हैं. सचिन की शादी फारूक की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से हुई थी.
हलफनामे में संपत्ति का भी जिक्र
हलफनामे में तलाक के अलावा सचिन पायलट की संपत्ति का भी जिक्र किया गया है. जहां खुलासा हुआ है कि सचिन पायलट की संपत्ति पांच साल में लगभग दोगुनी हो गई है. बताया गया है कि जहां 2018 के हलफनामे में सचिन ने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ रुपये बताई थी, वहीं इस साल यानी 2023 में यह बढ़कर करीब 7.5 करोड़ रुपये हो गई है. 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने अपने हलफनामे में सारा पायलट का जिक्र भी किया था और उनकी संपत्ति का ब्योरा भी दिया था. लेकिन 2023 के हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है.
ये भी पढ़ें- “Adani में बस्ती है PM Modi की आत्मा…,” केंद्र पर जमकर बरसे Rahul Gandhi, Apple अलर्ट पर भी साधा निशाना
सारा और सचिन की लव-स्टोरी
सचिन पायलट और सारा की पहली मुलाकात उनके विदेश दौरे के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन जब सचिन और सारा ने शादी करने का फैसला किया तो दोनों के परिवार इस फैसले के खिलाफ थे. परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर सचिन और सारा ने साल 2014 में शादी कर ली. उनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम अरन पायलट और छोटे बेटे का नाम विहान पायलट है. हालांकि, अपने हलफनामे में सचिन पायलट ने इन दोनों को अपने ऊपर निर्भर बताया है.
ये भी पढ़ें- मैच से पहले Rohit Sharma को डरा मुंबई का मौसम, कप्तान ने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की तस्वीरें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.