सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन को किया सम्मानित, पहनी उनकी जेर्सी

0

Sachin on Amir Hussain: बीसीसीआई के द्वारा आयोजित इंडियन हिस्ट्री प्रीमियर लीग का कल उद्घाटन हुआ. इस मौके पर कई सिलेब्रिटीज इस गेम का हिस्सा रहे. वही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस गेम का हिस्सा थे. सचिन तेंदुलकर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग से पहले जम्मू कश्मीर के पारा क्रिकेट के कप्तान आमिर हुसैन लोन का सम्मान किया. साथ ही उन्होंने बताया कि वह आमिर को इंडियन स्टेट प्रीमियर लीग की पहली गेंद खिलाना चाहते थे.

आमिर ने खेली पहली गेंद

मुंबई में हो रहे इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की पहली गेंद आमिर हुसैन लोन ने ही खेली. जो कि सचिन तेंदुलकर की टीम का हिस्सा थे. जम्मू कश्मीर पारा टीम के कप्तान आमिर हुसैन ने अक्षय कुमार की खिलाड़ी 11 की गेंदबाज की पहली गेंद खेली. वही क्रिकेट के भगवान ने मैदान के बीच भी आमिर का सम्मान किया, दरअसल सचिन ने आमिर के नंबर की जर्सी पहनी थी वहीं आमिर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 10 नंबर वाली जर्सी पहनी थी.

ये भी पढ़ें:- ISPL में सचिन के साथ हो गया बड़ा खेल, सन्नाटा पड़ा रहा पूरा स्टेडियम

क्या बोले सचिन

मैच की शुरू होने से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आमिर को लेकर कहा कि “मेरा सपना उन्हें इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की पहली गेंद खिलाना था.” वहीं इसी के साथ सचिन ने आमिर को गले भी लगाया, मैदान पर मौजूद सभी लोग यह देखकर तालियां बजाने लगे. वहीं इसके बाद आमिर ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार से भी मुलाकात की. गौरतलब हो कि मास्टर ब्लास्टर हाल ही में परिवार के साथ जम्मू कश्मीर गए थे जहां उन्होंने आमिर से मुलाकात भी की थी.

ये भी पढ़ें:- साइबर फ्रॉड से बचने के लिए ये करे काम, सरकार लेकर आयी तगड़ा जुगाड़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.