SA vs NZ: South Africa ने New Zealand को 190 रनों से हराया, अंकतालिका में नंबर 1 पर पहुंचे प्रोटियाज
SA vs NZ: साउथ अफ्रीका ने आज न्यूजीलैंड को बड़े मैच 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. लेकिन स्कोर चेज करते वक्त टीम महज 167 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए. जिसके कारण न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. नतीजतन, कीवी टीम 190 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड को मिली लगातार दूसरी हार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले मैच में न्यूजीलैंड को करारी हार दी थी. ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन 50 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. फिलिप्स ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े. वहीं, ओपनर विल यंग ने 37 गेंदों पर 33 रन बनाए. जबकि डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर 24 रनों का मामूली योगदान दिया. इस बीच कीवी टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कीवी टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें, तो केशव महाराज ने 9 ओवर में 46 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. मार्को यॉन्सेन को 3 विकेट मिले. गैराल्ड कोट्जे ने 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि कगीसो रबाडा ने कप्तान टॉम लेथम को पेवेलियन भेजा.
दक्षिण अफ्रीका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और वान डैर डुसैन ने शतकीय पारी खेली. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली. जबकि वान डैर डुसैन 118 गेंदों पर शानदार 133 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा किया. शानदार शतक की बदौलत वान डेर डुसेन को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.