SA VS NE: Netherlands को धूल चटाने उतरेगी South Africa, जानिए मैच से जुड़े दिलचस्प आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023: ICC विश्वकप (World Cup 2023) में 17 अक्टूबर को एक और बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलने वाला है. यह मैच चोकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. 2023 के विश्वकप के सफर में अब तक दक्षिण अफ्रीका अजेय टीम है. और प्रोटियाज टीम का आत्मविश्वास सांतवे आसमान पर है. दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में विश्वकप की प्रबल दावेदारों में से एक के रूप में भी देखा जा रहा है. वहीं नीदरलैंड्स की बात की जाए, तो वह अपने पहले दोनों मैच हार चुके है.

और यह डच टीम का तीसरा मैच होने वाला है. क्रिकेट पंडितों की माने तो इस मैच में भी दक्षिण अफ्रीका ही जीत के लिए सबकी फेवरेट बनी रहेगी. ऐसे में बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर से बड़ी जीत की उम्मीद रहने वाली है. ऐसे में यदि आप भी ड्रीम गेम के शौकीन है, तो आईए इस विडियो के माध्यम से हम आपको मैच से जुडे कुछ दिलचस्प आंकड़े और ड्रीम गेम के खिलाड़ियों के बारे में बताने की कोशिश करते है.

लाईव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट

यह मैच भारतीय समयानुसार 17 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मैच का सीधा लाईव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और HOTSTAR पर दिखाया जाएगा. यदि धर्मशाला की पिच की बात करें, तो यह विकेट स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है. विकेट काफी धीमा होता है. जिससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग भी मिलती है. हालांकि, दूसरी पारी में शाम के वक्त मैदान पर औंस भी आ जाती है. जिससे गेंदबाजों को दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है. जिससे टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का चयन करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- ENG Vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत ने बदला World Cup 2023 का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

आमने-सामने मुकाबले

दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के विरूध्द अब तक सात मुकाबले खेले है. जिसमें छह मैचों में जीत हासिल हुई है. और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस बीच, दक्षिण अफ्रीका ने डच टीम के खिलाफ वनडे विश्वकप में तीन मुकाबले खेले है. जिसमें तीनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल हुई है. नीदरलैंड ने पिछले साल खेल गए के ICC T-20 विश्वकप में एक महत्वपूर्ण मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था. औऱ मैन इन ऑरेंज अपने पिछले प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- अंडरडॉग Afghanistan ने चैंपियन England को किया आश्चर्यचकित, 69 रनों से दर्ज की शानदार जीत

नीदरलैंड्स को कमजोर समझना भूल

दक्षिण अफ्रीका प्रतियोगिता में यकीनन सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम रखने का दावा करता है. क्योंकि उसके सभी शीर्ष छह बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं. इसके अलावा, कागिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी और केशव महाराज के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी भी है. लेकिन दूसरी तरफ नीदरलैंड्स ने ICC विश्वकप क्वॉलिफॉयर्स में वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे जैसी मजबूत टीमों को हराकर क्वालिफाई किया है. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स के कुछ खिलाडी जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे है.

ये भी पढ़ें- भूपेश सरकार पर राजनंदगांव में गरजे Amit Shah, Raman Singh के नामांकन में हुए शामिल

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक दो ताबड़तोड़ शतक जड़ जुके है. जबकि एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने इस साल वनडे क्रिकेट में 50 से अधिक औसत और 120 से अधिक स्ट्राइक रेट से हजारों रन बनाए है. गेंदबाजी की बात की जाए, तो रबाडा ने टूर्नामेंट के दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं. वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स के बैस डी लीडे एक ने अर्धशतक बनाने के अलावा पांच विकेट भी लिए हैं. उनसे भी बड़े प्रदर्शन की उम्मीदें है.

ये भी पढ़ें- Salman-Katrina के दमदार एक्शन के साथ रिलीज Tiger 3 का ट्रेलर, विलेन लुक में नजर आए Emraan Hashmi

ड्रीम टीम के खिलाड़ियों पर नजर

यदि ड्रीम टीम की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को कप्तान रख सकते है. कॉलिन एकरमैन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, बास डी लीडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी जैसे नामी खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में शामिल कर सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.