South Africa ने England को 229 रनों से दी बड़ी शिकस्त, Klaasen-Jansen बने हीरो

0

World Cup 2023, SA vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 में 20वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (World Cup 2023 SA vs ENG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड के सामने 400 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा. ये क्लासेन के वनडे करियर का चौथा शतक था. मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड की गेंदबाजी इस पारी में कमजोर नजर आई. दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए.

दक्षिण अफ्रीका ने दिया 400 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. वर्ल्डकप 2023 में दो शतक लगाने वाले क्विंटन डी कॉक इस मैच में सस्ते में निपट गए. सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने पारी को एक छोर से संभाला. हेंड्रिक्स ने अपनी टीम के लिए 75 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. उन्हें रासी वॉन डेर दुसेन का अच्छा साथ मिला. जिन्होंने 61 गेंदों में 60 रनों का योगदान दिया. इसके बाद क्लासेन ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की शानदार पारी खेली. मार्को यान्सन ने भी 75 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों की पारियों की मदद से टीम ने 399 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं, इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली ने 3 विकेट लिए. एटकिंसन और राशिद 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

इस मैच में 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस मैच में इंग्लैंड को कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 17 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोजे ने 3 विकेट झटके. जबकि लुंगी एन्गिडी और मार्को यान्सन ने दो-दो विकेट हासिल किए. जबकि केशव महाराज और कागिसो रबाड़ा ने एक-एक विकेट चटकाया.

ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.