SA vs ENG: वानखेड़े स्टेडियम में आया Heinrich Klaasen का तूफान, इंग्लैंड को मिला 400 रनों का लक्ष्य

0

World Cup 2023, SA vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (World Cup 2023 SA vs ENG) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड की टीम को 400 रनों का लक्ष्य दिया है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. क्लासेन ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की गेंदबाजी इस पारी में फीकी नजर आई, जिसके कारण सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई.

इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वर्ल्ड कप 2023 में दो शतक लगाने वाले डी कॉक इस मैच में सस्ते में निपट गए. इसके बाद दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने पारी को संभाला. हेंड्रिक्स ने टीम के लिए 75 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. उन्हें रासी का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 61 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन जब क्रीज पर आए तो खेल इंग्लैंड के नियंत्रण में था.

इन दोनों ने इंग्लैंड की गेंदबाजी की धागे खोलने का काम किया. क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का चौथा विकेट झटका. उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की शानदार पारी खेली. यानसेन ने भी 75 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों की पारियों की मदद से टीम ने 399 रन बोर्ड पर टांगे. वहीं इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले ने 3 विकेट लिए. एटकिंसन और राशिद 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video

मैच के लिए दोनों टीम की इलेवन

अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले.

ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.