SA Vs BAN Preview: प्रोटियाज लगाएंगे जीत का चौका या Bangladesh करेगा वापसी, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

SA Vs BAN: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 24 अक्टूबर को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले की बात की जाए तो बांग्लादेश को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से हरा दिया था. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस विश्वकप में बल्ले से आग उगल रहे है. दक्षिण अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अब तक इस विश्वकप में दो बार 400 रनों के आंकड़े को छूने में सफलता हासिल हुई है. वहीं, बांग्लादेश भी किसी भी मैच में बड़ा उलटफेर कर सकती है. जिसके लिए वे जाने जाते है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है.

अब तक का दोनों का सफर

दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्वकप में अब तक कुल चार मैच खेले है.. जिनमें से टीम को तीन मैचों में जीत हासिल हुई है. और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.. दक्षिण अफ्रीका 6 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है. दूसरी तरफ बात करें बांग्लादेश की तो बागंलादेश ने 4 मैच खेले है, जिसमें से महज 1 मैच में जीत मिली है. और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ बांग्लादेश अंक तालिका में छठे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- Durga Puja के दौरान बड़े हादसे से बच गईं Kajol, फोन के नशे में चूर नजर आईं एक्ट्रेस

अफ्रीका के बल्लेबाजों से रहो सावधान

बांग्लादेश को यदि इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए मैदान पर उतरना है. तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों से सावधान रहना होगा. वर्तमान में विश्वकप के सफर में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे है. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विटंन डी कॉक ने दो बेहतरीन शतक लगाए है. इसके अलावा एडेन मार्क्ररम, हेनरी क्लासेन भी ताबड़तोड़ शतक ठोंक चुके है. वहीं, मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्को यान्सन भी अब तक टीम के लिए गेंद औऱ बल्ले के साथ बड़ा योगदान दे चुके है. ऐसे में बांग्लादेश के सामने दक्षिए अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video

आमने-सामने के मुकाबले

बांग्लादेश और साऊथ अफ्रीका के बीच वनडे इतिहास में अब तक कुल 24 मैच खेले गए है. जबकि बांग्लादेश को महज 6 मैचों में जीत हासिल हुई है. लेकिन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों की बात की जाए. तो बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहा है. जिसमें बांग्लादेश को 3 मैचों में जीत मिली है. जबकि साऊथ अफ्रीका को 2 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं, विश्वकप इतिहास की बात की जाए, तो दोनों टीमों का अब तक 4 मैच खेले गए है. जिसमें से 2 मुकाबलों साऊथ अफ्रीका तो 2 मैचों में बांग्लादेश को जीत हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें- इंसानियत फिर हुई शर्मसार, युवक का घोड़ी के साथ कुकर्म, पुलिस ने पैसे लेकर आरोपी को छोड़ा

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

इस मैच में बड़े खिलाड़ियों की बात की जाए तो बांग्लादेश की टीम कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक, एडेन मारक्रम, हेनरी क्लासेन, के अलावा कागिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी, और केशव महाराज पर नजरें बनी रहेंगी. जबकि बांग्लादेश की बात की जाए तो महमूदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास, के अलावा शाकिब-अल-हसन, तस्कीन अहमद और मेहदी हसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Bengaluru में चोरों ने BMW कार से उड़ाए 14 लाख रुपये, अनोखे अंदाज में हुई चोरी, वीडियो वायरल

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

यह मैच मुबंई के वानखेडे स्टेडियम पर खेला जाएगा. मौसम विभाग की तरफ से इस मैच में किसी भी प्रकार की बारिश की संभावना नहीं बताई गई है. ड्रीम टीम की बात की जाए तो, क्विटंन डी कॉक, एडेन मारक्रम, हेनरी क्लासेन, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब-अल-हसन, मुस्तफिजुर रहमान, कागिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी और केशव महाराज जैसे खिलाड़ियों का प्रयोग करके अपनी टीम बना सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.