Russian President Vladimir Putin AI Version: अब तक आपने एआई का दुरुपयोग कर डीपफेक वीडियो के बारे में सुना और देखा होगा. लेकिन हाल ही में रूस में जो दृश्य सामने आए हैं वो बेहद शानदार हैं. जहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin AI Version) ने लाइव शो के दौरान अपने ही डुप्लीकेट या यूं कहें कि AI के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन अपने हमशक्ल से कुछ सवाल सुनकर हंसते नजर आए. आइये जानते हैं क्या है ये पूरी खबर
AI वर्जन ने पुतिन से पूछे सवाल
दरअसल, राष्ट्रपति पुतिन एक कॉन्फ्रेंस के दौरान लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे. तभी उनका ही डुप्लीकेट उनके सामने आ गया और रुसी राष्ट्रपति से कहने लगा मैं आपका AI वर्जन हूं. मैं सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र हूं. मैं पूछना चाहता हूं, क्या यह सच है कि आपके बहुत सारे डबल्स हैं? आप उन खतरों को कैसे देखते हैं जो प्रौद्योगिकी हमारे जीवन में लाती है? इसके जवाब में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी दिलचस्प जवाब दिया.साथ ही एआई वर्जन को लेकर मन में चल रही दुविधा को भी सुलझाने की कोशिश की.
During the yearly ‘Direct Line’ session, Vladimir Putin got a call from… Vladimir Putin! AI Putin asked whether the president has a lot of twins, to which the president answered, ‘Only one person should look and speak like me – myself.’ pic.twitter.com/Z2dJoGkcoe
— RT (@RT_com) December 15, 2023
ये भी पढ़ें- जन्मदिन के मौके पर Bhajanlal Sharma बने Rajasthan के 14वें CM, कार्यक्रम में PM भी मौजूद
जवाब में रूसी राष्ट्रपति ने क्या कहा
राष्ट्रपति पुतिन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप मेरे जैसे हो सकते हैं. मेरी आवाज में बोल सकते हैं, लेकिन केवल एक व्यक्ति है जिसे मेरे जैसा होना चाहिए. मेरी आवाज में बोलना चाहिए और वह मैं हूं. इसके साथ ही पुतिन ने यूक्रेन युद्ध से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं होगा.
बता दें दोनों देशों के बीच जंग फरवरी 2022 में शुरू हुई थी. जिसमें अब तक 3 लाख से ज्यादा रुसी सैनिक मारे जा चुके हैं. इसी मुद्दे पर पहली बार राष्ट्रपति पुतिन ने प्रेस के सामने जवाब दिया. जानकारी के लिए बता दें कि पुतिन की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस चार घंटे लंबी चली. जहां उनसे 20 लाख सवाल पूछे गए.
ये भी पढ़ें- India-Iran Free Visa Travel: ईरान जाने के लिए नहीं लगेगा वीजा, सरकार ने भारत समेत 33 देशों को दिया तोहफा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.