रुपए में आई भरी गिरावट, ये है बड़ा कारण

0

Rupee Down: एक बार फिर से भारतीय रुपए में भारी गिरावट देखने को मिली. दरअसल डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लुढ़क गया. दरअसल शुक्रवार को आई इस गिरावट ने अपने ऑल टाइम लो को टच कर लिया है. अमेरिकी डॉलब के मुकाबले भारतीय रुपए 35 पैसे नीचे गिर कर बंद हुआ. अब एक डॉलर के मुकाबले रुपए 83.48 पर पहुंच गया. वहीं अगर इससे पहले की बात करे तो रुपए का स्तर 83.40 रहा था. वहीं जो की उसने 13 दिसंबर 223 को छुआ था.

गिरा रुपया

शुक्रवार को भारतीय रुपए डॉलर के सामने 83.28 रुपए के स्तर पर खुला था. वहीं शाम तक होते हुए और भी गिरावट आ गई. वहीं डॉलर अन्य विदेशी मुद्राओं जैसे की यूरो और पौंड के मुकाबले भी स्ट्रॉन्ग हुआ. दरअसल रुपए पर ये असर स्विस नेशनल बैंक के ब्याज दर में अप्रत्याशित कटौती के कारण हुआ. इसके कारण रुपिया धड़ाम से नीचे गिर गया. दरअसल स्विस नेशनल बैंक ने ब्याज दर 25 बेसिस प्वाइंट घाटा कर 1.5 फीसदी कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- YRKKH: अरमान ने किया अभिरा के साथ रोमांस, फैंस खुश

ये है कारण

स्विस नेशनल बैंक के ब्याज दर घटाने के बाद अब ये उम्मीद और भी बढ़ गई है की यूरोपियन नेशनल बैंक भी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. दरअसल शुक्रवार को एशिया के अन्य करेंसी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. यही कारण था की रुपए भी धड़ाम से नीचे गिर गया था. वहीं अब देखने वाली बाद होगी की रुपिया फिर कब उठता है. और इसके हालत कब सुधारते हैं. वहीं ताजा हालात को देखे तो फिलहाल इसमें और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:- Shaitaan Box Office Records: ‘शैतान’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.