मशहूर अर्थशास्त्री और नोबेल विजेता Amartya Sen के मौत की अफवाह उड़ी, बेटी Nandana ने कहा- बाबा बिलकुल ठीक हैं

0

Amartya Sen: भारत के मशहूर अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के निधन की खबर कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर उडी थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सेन की बेटी नंदना देब सेन ने मौत की खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और उनकी मौत की खबर झूठी है.

बता दें कि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में इस साल की नोबेल पुरस्कार विजेता क्लाउडिया गोल्डिन के नाम से एक्स पर बने एक अनवेरिफाइड अकाउंट से आज  (10 अक्टूबर) शाम के करीब पांच बजे पोस्ट किया गया कि अमर्त्य सेन का कुछ मिनट पहले निधन हो गया है. जिसके बाद इसी पोस्ट का हवाला देते हुए न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी मौत की जानकारी दी. वहीं यह खबर सामने आते ही सेन के चाहने वालों में हलचल पैदा हो गई.

अमर्त्य सेन की बेटी नंदना ने क्या कहा?

बता दें कि अमर्त्य सेन के मौत के खबर आने के बाद उनकी बेटी नंदना देब सेन इस खबर का खंडन किया. उन्होंने अपने पिता अमर्त्य सेन के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा कि दोस्तों आपकी चिंता के लिए धन्यवाद. परंतु यह फेक खबर थी, बाबा पूरी तरह से ठीक हैं. उन्होंने आगे लिखा कि हमने कैम्ब्रिज के परिवार के साथ बहुत अच्छा हफ्ता बिताया. आखिरी रात में उनका बॉय कहते हुए हग करना हमेशा की तरह मजबूत था. नंदना ने लिखा कि अमर्त्य हॉर्वड में हर हफ्ते दो कोर्स पढ़ा रहे हैं. जेंडर वाली अपनी बुक पर काम कर रहे हैं, वो हमेशा की तरह व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें- Salman की हीरोइन Zareen Khan कोर्ट से मिली बड़ी राहत, कलकत्ता मजिस्ट्रेट ने रद्द किया अरेस्ट वारंट

कौन हैं अमर्त्य सेन?

गौरतलब है कि अमर्त्य सेन एक महान अर्थशास्त्री और दार्शनिक है. साल 1998 में अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया है. वहीं उनका जन्म कोलकाता में साल 1933 में हुआ था. उन्होंने शांतिनिकेतन, प्रेसीडेंसी कॉलेज और कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से पढ़ाई की. वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्राध्यापक रहे. इसके अलावा, वह जादवपुर विश्वविद्यालय, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भी शिक्षण कार्य किया.

ये भी पढ़ें- World Mental Health Day पर Karan Johar ने साझा किया अपना दर्द, लिखें- मैं किस समस्या से जूझ रहा हूं….

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.