Rule Changes From November 2023: नवंबर से होंगे कई बड़े बदलाव, निजी लाइफ के साथ सार्वजनिक जीवन भी होगा प्रभावित
Rule Changes From November 2023: भारत सरकार समय-समय पर नियमों में बदलाव करते रहती है. इस साल अक्तूबर महीना बीत चुका है और नवंबर महीने की शुरुआत भी हो चुकी है. इसके साथ ही देश में कई नए वित्तीय बदलाव होने वाले हैं. केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे ये बदलाव आम लोगों से लेकर अमीर लोगों तक के निजी जीवन पर असर डालेगा. आइए जानते आज से देश में कौन-कौन से नियम बदले हैं.
रसोई गैस-पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होंगे बदलाव
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी के दाम तय करती हैं. इस महीने त्योहारों को देखते हुए सरकारी कंपनियां रसोई गैस के दामों को बढ़ा सकती है. बता दें कि कमर्शियल गैस के दाम की कीमत 103 रुपया बढ़ा दी गई है. इसके अलावा महीने के पहले दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों को भी बढ़ाया गया है.
जीएसटी और एलआईसी पॉलिसी के नियम में बदलाव
केंद्र सरकार एक नवंबर से जीएसटी में बड़ा बदलाव करने वाली है. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के अनुसार एक नवंबर से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा के कारोबार करने वाले फर्मों को एक नवंबर से 30 दिनों के अंदर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना पड़ेगा. साथ ही भरतीय जीवन बीमा निगम की बंद पड़ी पॉलिसी को दोबारा चालू कराने का आखिरी मौका अब खत्म हो चुका है. आखिरी तारीख 31 अक्तूबर थी.
ये भी पढ़ें- उग्रवादियों ने मणिपुर में अधिकारी को उतारा मौत के घाट, भारत-म्यामांर सीमा पर घटना को दिया अंजाम
शेयर बाजार में होंगे बड़े बदलाव
बता दें कि 20 अक्तूबर को बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने ऐलान किया था कि नवंबर की पहली तारीख से इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में लेन-देन पर शुल्क बढ़ जाएगा. ऐसे में नवंबर की पहली तारीख से शेयर बाजार में लेन-देन पर निवेशकों को कुछ अतिरिक्त पैसा चुकाना पड़ेगा. वहीं यह महीना त्योहारों का महीना है. इसकी वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर Supreme Court सख्त, बोला- आने वाली पीढ़ी के लिए चिंतित हैं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.