North East Express Train Accident के मृतकों के परिजन को दिए जाएंगे 14 लाख रुपये, राज्य सरकार और रेलवे ने किया ऐलान
North East Express Train Accident: दिल्ली से असम जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी नंबर 12506) पटरी से उतर गई. जिस वजह से बहुत से लोग हादसे का शिकार हो गए. हादसे का शिकार हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिहार सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाद हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
#WATCH बिहार: बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हैं। दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
(वीडियो आज सुबह घटना स्थल से है।) pic.twitter.com/GCiBnht9Z6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
रेलवे ने भी किया मुआवजे का ऐलान
बिहार के बक्सर जिले में हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल घटना पर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं. मृतकों के परिवार वाले को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
#WATCH | Patna: After 21 coaches of the Kamakhya-bound North-East Express derailed in Raghunathpur last night, Bihar CM Nitish Kumar says, "As soon as we got know about the accident, people have been working…Four people have died…We are going to help everybody…" pic.twitter.com/LQoLlHikPL
— ANI (@ANI) October 12, 2023
ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग
इन ट्रेनों को किया गया रद्द?
पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना – डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375) शामिल हैं. बयान के अनुसार, इसके अलावा दो ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है जो पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) हैं, तथा दोनों ट्रेन आरा तक ही चलेंगी. जिन ट्रेनों के रुट बदल दिये गये है उनमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस (15548), डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस (19483), आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस (12362), गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) सहित कई ट्रेनें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.