Japan में आए विनाशकारी भूकंप में बाल-बाल बचे RRR एक्टर Jr NTR, बताया कैसा था मंजर

0

Jr NTR Japan: एक तरफ दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई थी तो दूसरी तरफ जापान तबाही के मंजर का सामना कर रहा था. जापान में 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से धरती बुरी तरह कांप उठी. इस घटना में करीब 13 लोगों की मौत हो गई और करीब 155 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR Japan) अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जापान गए हुए थे. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुलासा किया कि वह पिछले कई दिनों से जापान में थे और भूकंप आने से कुछ घंटे पहले ही वहां से निकले थे.

भूकंप से सदमे में जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने एक्स पर पोस्ट कर अपने जापान में होने का खुलासा किया है. उन्होंने इस चौंकाने वाली घटना के बारे में लिखा कि अभिनेता इस घटना से सदमे में हैं और उन्होंने घटना पर अफसोस जताया है और जल्द ठीक होने का वादा किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज मैं जापान से घर लौटा और भूकंप की खबर से गहरे सदमे में हूं.’

ये भी पढ़ें- Argentina President के गर्लफ्रेंड को सरेआम Kiss करने पर बवाल, लोग बोले- ‘ऐसा भारत में होता तो…’

जूनियर एनटीआर ने पोस्ट किया

जूनियर एनटीआर ने आगे लिखा, ‘पिछला पूरा सप्ताह वहां बिताया और भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. जो लोग जीवित बचे हैं उनके लिए खुशी की बात है और आशा है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे.

बता दें कि एक्टर क्रिसमस और नए साल के मौके पर जापान में थे. लेकिन उनके देश लौटने के कुछ ही घंटों बाद जापान में एक के बाद एक लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्टर जल्द फिल्म देवरा में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- New Rules And Changes In UPI: बदल गए हैं UPI के ये नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.