Rovman Powell Story: संघर्ष से भरी है विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल की जिंदगी, पिता कराना चाहते थे गर्भपात, मां ने रोका

0

Rovman Powell Story: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (3 अगस्त) खेला जाना है. यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया का यह 200वां टी20 मैच है जिसकी कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. वहीं, वेस्टइंडीज टीम की कमान 30 साल के रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के हाथों में है. जिन्होंने अब तक सिर्फ 3 वनडे और 4 टी20 मैचों में विंडीज की कप्तानी की है. पॉवेल की जिंदगी की कहानी बेहद दिलचस्प है. ऐसे में आपको उनकी कहानी से प्रेरणा लेनी चाहिए.

पॉवेल का जीवन संघर्षों से भरा है

पॉवेल का जीवन संघर्षों से भरा है, गरीबी से लेकर वेस्टइंडीज टीम का कप्तान बनने तक उन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना किया है. रोवमैन का जन्म जमैका के ओल्ड हार्बर के बैनिस्टर जिले में हुआ था. सुनने में आया है कि जब रोवमैन अपनी मां के गर्भ में थे तो उनके पिता ने गर्भपात कराने की कोशिश की थी. लेकिन मां नहीं मानी और आज उसी बच्चे ने अपनी मां और देश का नाम रोशन किया है.

पढ़ाई के लिए कपड़े धोए

कहा जाता है कि स्टार ऑलराउंडर की पढ़ाई पूरी करने के लिए उनकी मां लोगों के घरों में कपड़े धोने का काम करती थीं. उनके परिवार में उनकी मां और छोटी बहन थीं. स्टार कमेंटेटर इयान बिशप ने भी पॉवेल की कहानी बताते हुए कहा कि जब वह स्कूल में थे तो उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि वह उन्हें गरीबी से बाहर निकालेंगे. आज उन्होंने वही वादा पूरा किया है.

ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif ने Bumrah की फिटनेस को माना अहम, Rohit-Virat को कहा- आराम चाहिए तो घर पर रहें

लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी

रोवमैन पॉवेल ने 2 मार्च 2019 को प्रिया अलेक्जेंडर से शादी की. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद शादी की. उनकी पत्नी पॉवेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: 8 साल में 18 बार ट्रांसफर पर भड़के IPS प्रभाकर चौधरी के पिता, बोले- बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.