Congress-AAP के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर शुरू, मुकुल वासनिक के प्रतिक्रिया से मचा घमासान

0

Congress-AAP: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर सोमवार (8 जनवरी) को अहम बैठक हुई. इस बैठक के बाद कांग्रेस की अलायंस कमेटी अध्यक्ष मुकुल वासनिक ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी थी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रतिनिधियों को बैठक के लिए भेजा. बड़े अच्छे माहौल में दो से ढाई घंटे चर्चा हुई. दरअसल पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के तरफ से सीट शेयरिंग को लेकर खूब बयानबाजी हो रही थी.

कांग्रेस-आप में गठबंधन की हवा तेज

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने आगे कहा कि ये चर्चा आगे भी चलेगी. कुछ दिनों में हम फिर मिलेंगे. जिसमें हम सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि क्या चर्चा हुई उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते. थोड़ा इंतजार करिए, पूरी जानकरी देंगे. दोनों ही पार्टी इस गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बीजेपी को हम साथ मिलकर कड़ी टक्कर देंगे. बता दें कि कांग्रेस पंजाब में 6 और दिल्ली में तीन सीटों की मांग कर रही है. अब देखना होगा कि आप और कांग्रेस कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ती है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें- Bilkis Bano केस में Supreme Court का बड़ा फैसला, दोषियों की रिहाई का आदेश किया निरस्त

क्या है AAP की मांग?

बता दें कि कांग्रेस से आम आदमी पार्टी गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में सीटों की मांग कर रही है. दरअसल, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात दौरे के दौरान एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि विधायक चैतर वसावा अगले कुछ महीनों में होने वाले आम चुनावों में भरूच लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार होंगे.

ये भी पढ़ें- Sanjay Singh नामांकन दाखिल करने आए जेल से बाहर, पुलिस वैन में पहुंचे सिविल लाइन्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.