MP चुनाव को लेकर BJP में बैठकों का दौर, विपक्ष के नाराज नेताओं से संपर्क रखे

0

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी हर दिन तेज होती जा रही है. पार्टी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि इन उम्मीदवारों को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में ट्रेनिंग भी दी गई है. जिसमें कुछ अहम टिप्स दिए गए हैं. जिसकी जानकारी खुद भाजपा के प्रदेश अध्य वीडी शर्मा ने दी है.

विपक्ष के नाराज नेताओं रखे संपर्क

भाजपा के 39 प्रत्याशियों को चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और वीडी शर्मा के साथ ट्रेनिंग सेशन में शामिल करवाया गया है. जहां सभी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्याशी का व्यवहार, बर्ताव और मेहनत ही उन्हें जीत दिलाएगी इसलिए सभी लोग अभी से सक्रिएता बढ़ा दें और अकड़पन बिल्कुल भी न दिखाए.

उम्मीदवारों को शालीनता से बर्ताव करने की बात कही है गई है. जो विरोध कर रहे हैं उनसे भी शालीनता से बात करें. जबकि विपक्ष के जो नेता और कार्यकर्ता हैं उनसे लगातार संपर्क में रहे. जबकि चुनाव के दौरान जो भी खामी दिखे उसे तुरंत प्रदेश संगठन को बताया जाए. क्योंकि सभी को बड़े भरोसे के साथ टिकट दिया गया है. क्योंकि इन सीटों पर टिकट की दौड़ में कई लोग शामिल थे. लेकिन आप सभी पर भरोसा जताया गया है इसलिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- Uorfi Javed ने सुनाया संघर्ष के दिनों की दर्द भरी दास्ताँ, कहा- “शो बाहर भेजा जाना बहुत शर्मनाक और अपमानजनक था”

तय की गई आगे की रणनीति

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें सभी 39 सीटों पर जीत की रणनीति तय की गई है. वहीं जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है, वहां विरोध की खबरों पर वीडी शर्मा ने कहा कि ये मानव स्वभाव है. कल ही नाराज कार्यकर्ता मेरे साथ भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. इसलिए कहीं कोई नाराजगी नहीं है, सभी 39 उम्मीदवारों को जीत मिलेगी. जबकि आगे जो भी प्रत्याशी घोषित होंगे उन्हें भी जीत मिलेगी और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- क्या सच में प्रेग्नेंट है कॉमेडियन Bharti Singh?, वीडियो साझा कर दिया संकेत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.