महान फुटबॉलर Ronaldinho ने कोलकाता में किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, माँ दुर्गा की उतारी आरती

0

Ronaldinho in Kolkata: देशभर में नवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में पंडाल और रामलीलाओं का आयोजन किया जा रहा है. मां दुर्गा के इस पवित्र पर्व का आज दूसरा दिन है. इसी बीच पश्चिम बंगाल से इससे जुड़ा एक अच्छा नजारा सामने आ रहा है. जहां ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो गाशो (Ronaldinho Gaúcho) ने सोमवार को श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. वह दो दिवसीय दौरे (Ronaldinho in Kolkata) पर भारत आये हैं. इस मौके पर उन्होंने पंडाल में विशेष पूजा और आरती की.

रोनाल्डिन्हो का जमकर स्वागत हुआ

रोनाल्डिन्हो की भारत यात्रा पर बंगाल की जनता ने जमकर स्वागत किया. बता दें, रोनाल्डिन्हो 2002 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने आखिरी बार साल 2015 में फ्लूमाइनेंसे के लिये खेला था. कोलकाता दौरे के दौरान महान फुटबॉलर ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुजीत बोस के साथ फुटबॉल खेला. इसके साथ ही 2005 बैलन डी’ओर विजेता रोनाल्डिन्हो ने श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद वहां पूजा-अर्चना भी की.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics 2028 में दिखेगी गेंद और बल्ले की जंग, IOC ने लिया ऐतिहासिक फैसला

अकादमी का किया उद्घाटन

इससे पहले आज, उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजधानी में ‘रोनाल्डिन्हो की आर10 अकादमी’ का उद्घाटन किया, जहां बच्चे फुटबॉल के दिग्गज की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े. खबर है कि यह महान खिलाड़ी जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में फुटबॉल का रोमांच हमेशा एक अलग स्तर पर रहता है. फुटबॉल के दीवाने इस शहर ने पहले पेले, डिएगो माराडोना और लियोनेल मेस्सी जैसे दिग्गजों का स्वागत किया है. रोनाल्डिन्हो की बात करें तो 2004 और 2005 में इस फुटबॉलर को फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था. वह 2002 में ब्राज़ील के साथ विश्व कप और 2006 में बार्सिलोना के साथ चैंपियंस लीग जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें- AFG Vs ENG: अफगानिस्तान की जीत में झूमीं सुपरफैन Wazhma Ayoubi, दिल्ली में जीता दिल्लीवालों का दिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.