Wankhede में नहीं चलता Rohit Sharma का बल्ला, मुंबईचा राजा के हैं इस मैदान पर शर्मनाक आंकड़े

0

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से होगा. पिछले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को हराकर प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल किया था. अब वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के साथ होने वाले मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी से बात करते हुए इस मैदान से अपने लगाव के बारे में बताया.

रोहित ने ICC से की खास बातचीत

आईसीसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में रोहित शर्मा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से अपने भावनात्मक जुड़ाव के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, “एक क्रिकेटर के रूप में वह आज जो कुछ भी हैं, वह अपनी सीख के कारण है जो कि वानखेड़े में उन्होंने शुरू से सीखा. इंडियन कैप्टन ने आगे कहा कि मुंबईवासी क्रिकेट से प्यार करते हैं और इसकी झलक वानखेड़े स्टेडियम में देखती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: अफ्रीका मैच से पहले कोलकाता में बड़ा टिकट फर्जीवाड़ा, 2500 का टिकट बना 11 हजार का

वानखेड़े में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है. रोहित ने हर मैच में अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ टीम के लिए प्रभावशाली पारियां खेली हैं. उनकी कप्तानी में टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. वानखेड़े स्टेडियम में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो वह इतने खास नहीं दिख रहे हैं. वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जहां उन्होंने 3 मैचों में 15 की औसत से सिर्फ 46 रन बनाए हैं. रोहित ने भारत के लिए इसी मैदान पर 1 टेस्ट मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं टी20 क्रिकेट में वानखेड़े में 4 मैचों में उन्होंने 165 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक उलझनों के बीच हुई Sachin-Sarah की शादी, परिवार वालों को नहीं थी मंजूरी!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.