Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal पहले ही टेस्ट में तोड़ा 40 साल पुराना भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

0

Ind V Wi 2023: टीम इंडिया 12 जुलाई यानि कल से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच शुरू कर चुकी है। डोमिनिका में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम मैच की पहली पारी में 64.3 ओवर में मात्र 150 रनों के कुल टोटल पर सिमट गई। भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाजी की जोड़ी रविंद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। और दोनों ने कुल 8 विकेट हासिल किए। रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए तो दूसरी तरफ रविंद्र जड़ेजा ने भी 3 विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने तोड़ा रिकॉर्ड

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पहली पारी में भारत को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहली पारी के लिए 80 रन जोड़े। रोहित शर्मा 30 तो यशस्वी जयसवाल 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय क्रिकेट में 40 सालों के बाद ऐसा हो रहा हैं, कि जब दो मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हो। इससे 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भारत के लिए ऐसा कर चुके हैं।

पहले दिन मजबूत दिखी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 80 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट कैरियर की शुरूआत कर रहे हैं। तो रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस को अब अच्छी शुरूआत के बाद दोनों बल्लेबाजों से लंबी पारी की उम्मीद हैं।

अश्विन ने भी किया कमाल

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे और वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल के बेटे को आऊट किया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। जिन्होंने पिता-पुत्र दोनों के साथ खेला हो। और दोनों के विकेट चटकाएं हो।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.