आगामी विश्व कप जीतना चाहते हैं Rohit Sharma, कहा- ट्रॉफी को इतने करीब से देखना सुखद
ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होने वाला है. साल के अंत यानि अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप के मैच खेले जायेंगे. पिछली बार विश्व कप का भारत में आयोजन साल 2011 में हुआ था, तब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में 28 साल का सूखा खत्म करते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. ये देखना दिलचस्प होगा की क्या रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम इतिहास को दोहरा पाएगी? भारतीय टीम विश्व कप में अपना अभियान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को शुरू करेगी।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप को लेकर कहा कि मैंने कभी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को इतने पास से नहीं देखा है. जब 2011 में भारतीय टीम जीती थी, तब मैं भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था. यह बेहतरीन ट्रॉफी है, इसके पीछे कई इतिहास, यादें और अतीत है. गौरतलब है कि रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने पहुंचे हैं. आईसीसी ने रोहित के ताजा बयान जारी किया जिसमें वह कह रहे हैं कि उम्मीद करता हूं हम इस ट्रॉफी को जीतेंगे और यह बहुत सूंदर है.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर सदन में दहाड़ेंगे Rahul Gandhi, लोकसभा सचिवालय ने बहाल की संसद की सदस्यता
घरेलु दर्शको के समर्थन से होगा फायदा– रोहित
रोहित ने भारत में विश्व कप के आयोजन पर बात करते हुए कहा कि घरेलु मैदान पर घरेलु दर्शकों का हमें जबरदस्त समर्थन मिलेगा. आगे रोहित ने कहा कि भारत में 12 साल बाद वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है, जिससे भारतीय दर्शको में काफी उत्साह का माहौल है, लोग विश्व कप को लेकर काफी रोमांचित है. उन्होंने कहा कि दर्शको के मौजूदगी से भारतीय टीम और खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.